City Post Live
NEWS 24x7

शत्रुधन सिन्हा ने फिर अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना,कहा-“कहा – सब के सब लल्लू है”

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

शत्रुधन सिन्हा ने फिर अपनी ही पार्टी पर साधा निशाना,कहा-“कहा – सब के सब लल्लू है”

सिटी पोस्ट लाइव : शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर केंद्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शत्रु अपने ही पार्टी के नेताओं के खिलाफ बयानबाज़ी करते नजर आ रहे हैं.  उन्होंने इस बार किसान के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ सभी मंत्रियों को अपने निशाने पर लिया है. नोटबंदी ,राफेल ,जीएसटी सहित कई मुद्दों को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने सरकार पर जमकर हमला बोला है . शत्रुघ्न सिन्हा ने सभी मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि -“तुम सब लल्लू हो और तुमने सबको बर्बाद कर दिया.”

 

 

नोटबंदी को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए भाजपा सांसद ने कहा कि -” नोटबंदी की वजह से दिहाड़ी मजदूर ,छोटे व्यापारी बर्बाद हो गए परन्तु सरकार में दरबारी माइंडेड लोग सिर्फ स्तुति करने में लगे है कि ‘पापा जी तुस्सी ग्रेट हो, पापा जी आप तो छा गए, जो किया सही किया पापा जी.” वहीँ शत्रुघ्न सिन्हा ने जीएसटी को लेकर कहा कि -“जीएसटी को लेकर बड़ा त्यौहार मनाया गया था और कहा गया था कि वन नेशन वन टैक्स हो जाएगा. फिर वन नेशन और सेवन टैक्स हो गया उसके बाद अब फाइव टैक्स हो गए है. उन्होंने आगे कहा कि -“एक वर्ष में 365 दिन होते हैं जबकि जीएसटी में अब तक 357 बदलाव हो चुके हैं. भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने डिजिटल इंडिया को लेकर कहा कि मुझे तो डिजिटल इण्डिया समझ में नहीं आती तो बाकी को क्या समझ आएगा.”:

 

 

शत्रुघ्न सिन्हा ने एक साथ कई मुद्दों को लेकर सरकार और केंद्रीय मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि -“ये मोदी सरकार के किसानो के कैसे दिन आ गए जिसमे किसानो को हालत बेहद ख़राब होती जा रही है ,उन्हें अपनी जान देनी पड़ रही है. किसान के परिवार की आमदनी 5 हजार रूपए से भी कम है और जिस लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया उन्ही की जयंती पर किसानो पर लाठीचार्ज किया गया.”. उन्होने आगे कहा कि -“अगर सच कहना बगावत है तो हम बागी है.”

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.