शॉटगन को तेजप्रताप ने दिया न्योता, कहा- शत्रुघ्न अंकल पार्टी में आएंगे तो होगा स्वागत
सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को तेजप्रताप ने राजद में आने का न्योता दे दिया है. सोमवार को पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव पटना में आयोजित जनता दरबार में कहा कि उनकी पार्टी में शत्रुघ्न सिन्हा का हमेशा स्वागत है. तेजप्रताप ने कहा कि वे अगर हमारे जनता दरबार में आते हैं तो भी उनका स्वागत है. तेजप्रताप के मुताबिक शत्रुघ्न सिन्हा हमेशा उनके टच में रहते हैं. कांग्रेस की रैली में शामिल होने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि मैं उस रैली में शामिल होउंगा. बता दें भाजपा में रहते हुए भी लगातार शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी के खिलाफ बोलते दिखाई देते हैं, हालांकि इस बात पर बीजेपी के बाकि नेता ऐतराज तो जताते हैं लेकिन उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने से कतराते हैं.
कुछ दिनों पहले ममता की रैली में भी शॉटगन केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर बरसे थे. जिसके बाद बिहार में उनके खिलाफ पार्टी नेताओं में रोष देखा गया. इसके साथ ही साफ़ हो गया कि इस लोकसभा चुनाव में उन्हें पार्टी टिकट नहीं देने जा रही है. कयास लगाये जा रहे थे कि वे कांग्रेस या राजद की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे. वहीँ आज तेजप्रताप ने उन्हें न्योता देकर शत्रुघ्न सिन्हा का हौसला बढ़ा दिया है. वहीँ राजद और कांग्रेस के बीच अंदरूनी कलह पर तेजप्रताप ने मरहम लगा दिया है.
तेजप्रताप ने सभी धर्मनिरपेक्ष दलों से अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस की रैली में पूरा विपक्ष एकजुट होगा और बीजेपी को हराने के लिए सारे धर्मनिरपेक्ष दलों को एक मंच पर आना ही होगा. बीजेपी अध्यक्ष नित्यानन्द राय के बयान पर तेजप्रताप ने पलटवार किया. तेजप्रताप ने कहा कि नित्यानन्द से तेज-तेजस्वी को चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं है. हमारे चेले ही उनको उजियारपुर से हराकर दिखा देंगे. मालूम हो कि नित्यानन्द राय ने लालू प्रसाद के दोनों बेटों को उजियारपुर से चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. तेजप्रताप ने जेपी आंदोलन की तर्ज पर एलपी आंदोलन चलाने की भी बात को दोहराया और कहा कि इस आंदोलन का होना तय है बस तिथि निर्धारित करने को लेकर बातें चल रही हैं.
Comments are closed.