फिर तेजस्वी से मिले बिहारी बाबू, कहा- उभरता हुआ सितारा ,बिहार का भविष्य
सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के बागी संसद ‘शत्रु’ दिल्ली में एकबार फिर तेजस्वी यादव से मिले. उन्होंने तेजस्वी यादव के साथ अपने याराना की तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर यह साफ़ संकेत दे दिया है कि अब उनका बीजेपी से नाता नहीं रहा. IRCTC मामले में कोर्ट में पेश होने दिल्ली पहुंचे आरजेडी नेता तेजस्वी यादव से पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मुलाकात की. शत्रुघ्न सिन्हा ने यशवंत सिन्हा और तेजस्वी यादव के साथ अपनी तस्वीर अपने ट्विटर पर पोस्ट की है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्विटर पर मुलाकात की एक तस्वीर शेयर करने के साथ ही तेजस्वी की तारीफ में जमकर बयान दिया है. शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि बिहार का भविष्य, उभरता हुआ सितारा और बिहार की उम्मीद तेजस्वी यादव और बड़े भाई यशवंत सिन्हा के साथ हमेशा की तरह एक स्नेही बैठक हुई. जय बिहार जय हिन्द.
तेजस्वी यादव के साथ शत्रुघ्न सिन्हा और शत्रु की इस तस्वीर और ट्विट को लेकर सियासी हलकों में चर्चा का बाज़ार गर्म है. ऐसा माना जा रहा है कि अब शत्रु का यूपीए के टिकेट पर चुनाव लड़ना तय हो गया है. लेकिन अभीतक ये तय नहीं हुआ है कि शत्रु पटना साहिब से लड़ेगें या फिर दिल्ली से .गौरतलब है कि पिछले दो सालों से लगातार शत्रु बीजेपी-मोदी के विरोधियों को खोज खोज कर मिलते रहे हैं. इतना ही नहीं बल्कि उनके द्वारा केंद्र सरकार और मोदी के खिलाफ आयोजित कार्यक्रमों में भी भाग लेते रहे हैं.
वैसे शत्रु को कांग्रेस के साथ साथ आरजेडी और आम आदमी पार्टी की तरफ से भी अपने दल से चुनाव लड़ने का ऑफर मिल चूका है.लेकिन शत्रु भी शातिर राजनीतिक खिलाड़ी हैं. वो चाहते हैं कि पार्टी उन्हें खुद निकाल दे. और बीजेपी उन्हें निकालकर उन्हें सहादत का मौका नहीं देना चाहती. पार्टी उन्हें निकाल बाहर कर दे ,इसके लिए शत्रु ने कोई कोर कसार नहीं छोडी है .लेकिन बीजेपी ने भी ठान लिया है कि उन्हें न तो पार्टी में रखना है और ना ही उन्हें बाहर करना है.जाहिर है अब चुनाव करीब है, शत्रु को खुद फैसला लेना पड़ेगा.
Comments are closed.