RJD ने नहीं दिया कांग्रेस को पटनासाहिब की सीट, शत्रु बन सकते हैं RJD उम्मीदवार
सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी से नाराज़ चल रहे पटना साहिब सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के कांग्रेस में शामिल होने की तैयारियों पर ग्रहण लग चूका है. सूत्रों के अनुसार RJD पटनासाहिब की सीट कांग्रेस के लिए छोड़ने को तैयार नहीं है. जाहिर है अब शत्रु को अगर महागठबंधन से चुनाव लड़ना है तो उन्हें कांग्रेस की जगह RJD से चुनाव लड़ना पड़ेगा. गौरतलब है कि बीजेपी ने शत्रुघ्न सिन्हा को टिकेट नाहीं देने का फैसला ले लिया है. उनकी जगह रविशंकर प्रसाद चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. खबर थी कि होली की बाद 22 मार्च को बीजेपी छोड़ कांग्रेस में शामिल होंगे. महागठबंधन की एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शत्रु कांग्रेस का ‘हाथ’ थामेंगे.लेकिन सिटी पोस्ट लाइव के सूत्रों के अनुसार पटना साहिब की सीट RJD कांग्रेस को देने को तैयार नहीं है.
सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में जो खींचतान चल रही थी. उसको सुलझाने में शत्रुघ्न सिन्हा ने बड़ी भूमिका निभाई है. कहा यह भी जा रहा है कि उनकी मध्यस्था के कारण ही राजद और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर सहमति बन पाई है. गौरतलब हो कि 7 मार्च को शत्रुघ्न सिन्हा ने राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव से मिलकर बीजेपी छोड़ने के साफ संकेत दिए थे. मिलने के बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा था कि वे जल्द बीजेपी के रास्ते से जुदा होंगे. सांसद ने कहा कि जल्द ही कोई फैसला लूँगा. बीजेपी स्कूटर पार्टी है. दिल्ली चुनाव में यह दिख गया था.
उन्होंने आगे कहा था कि अभी तक मैं पार्टी छोड़ा नही हुं . मुझे बहुत दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि यह जो रैली हुई है. यह रैली पार्टी की दूसरी रैलियों से भी अच्छा नही था. मैं होता तो चार चांद नहीं तो कम से कम तस्वीरे कुछ और होती. यह विपक्षी भी अपने होते है किसी ना किसी के रिश्तेदार ही है. उन्होंने जाते जाते कहा था कि अभी बहुत गुत्थी बाकी है.जाहिर है शत्रु को पटना साहिब से लड़ने के लिए RJD में शामिल होना पड़ेगा.
Comments are closed.