City Post Live
NEWS 24x7

मतदान से पहले पटनासाहिब के मतदाताओं से बिहारी बाबू की इमोशनल अपील

बिहारी बाबू ने कहा- हमने अपने लिए कुछ नहीं किया,पटना की आपकी आवाज को बुलंद किया है

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

मतदान से पहले पटनासाहिब के मतदाताओं से बिहारी बाबू की इमोशनल अपील

सिटी पोस्ट लाइव : लोकसभा चुनाव के सातवें चरण के लिए प्रचार का शोर आज थम गया.आज पटना में मुकेश सहनी के साथ रोड शो करने के पटना साहिब से कांग्रेस उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने इमोशनल अपील की. पटना में प्रेस कॉफ्रेंस को संबोधित करते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आज तक कभी कोई ऐसा काम नहीं किया जिसे आप स्वार्थ कह सकते हैं. कभी आज तक अपने लिए कोई काम नहीं किया बल्कि जनता की आवाज को बुलंद किया.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि हमने बीजेपी में रहकर भी सरकार के गलत काम और नीतियों के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई.हमने आडवाणी जी के साथ जो ज्यादती हुई उस पर बाकी नेताओं की तरह चुप्पी नहीं साधी. उनके अपमान को लेकर मैंने हमेशा आवाज उठाई और उसी वजह से सबके निशाने पर आया.मेरे साथ पार्टी ने क्या किया और मैंने पार्टी के लिए क्या क्या किया सबको पता है. मैं अपने गुरु आडवाणी जी का सम्मान करता हूं आगे भी करूँगा. उन्होंने कहा कि वाजपेयी जी के समय में पार्टी में लोकतंत्र था लेकिन आज क्या हाल है.

उन्होंने कहा कि हमने कहा था कि निकलना है तो निकाल दो,लेकिन उसका उल्टा पड़ गया बीजेपी को. राहुल गांधी ने अध्यक्ष बनने के बाद बेहतर परफॉर्मेंस किया है. अब मुड़ कर कही नहीं जाने वाला.राहुल गांधी का रोड शो आज तक के इतिहास में नही हो सका. ऐतिहासिक हो गया रोड शो. बिहारी बाबू की औकात बताने की बात कहने वाले अमित शाह को कल की रोड शो में पता चल गया,बाकी की औकात चुनाव में जनता बता देगी.शत्रु ने कहा कि ये लड़ाई उनकी नहीं बल्कि बिहार की जनता की है. बिहार की जनता ही अपने अपमान का बदला लेगी .

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.