चित्रकुट के ‘घाट’ पर लगी संतन की भीड़, शत्रु ने PM पर किया हमला फिर
सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एकबार फिर से बीजेपी पर हमला बोला है. पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने यूपी के चित्रकुट में आयोजित सभा में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले मैं भारत का नागरिक हूं, इसके बाद सांसद या जनप्रतिनिधि हूं. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि जहां भी मुझे गलत लगता है, वहां बोलने से पीछे नहीं रहता हूं. इसके लिए मुझे पार्टी के लोग बागी भी कहते हैं.
शत्रु ने कहा कि यही वजह है कि मैं अपनी ही सरकार व नेताओं को आईना दिखाने का प्रयास करता हूं. उन्होंने जोर देकर कहा कि मैं सच बोलता हूं और अगर सच बोलना बगावत है तो समझो कि मैं भी बागी हूं. बीजेपी सांसद ने कहा कि विकास मेरे लिए हमेशा मुद्दा था और रहेगा. जनता बताए कि विकास हुआ या नहीं. मैंने पिछले चुनाव में कई वादे किये थे. लेकिन जिन्होंने वादे किये, जवाब भी उन्हीं को देना होगा. राम मंदिर पर पूछे जाने पर उन्होंने अपने को रामायांवादी बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन्होंने वादा किया है, वहीँ इस बारे में बताएगें.
गौरतलब है कि शत्रुघ्न सिन्हा पिछले दो वर्षों से बीजेपी व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ लगातार मोर्चा खोले हुए हैं. वो प्रधानमंत्री पर हमला का कोई मौका नहीं गवातें. मोदी के सारे राजनीतिक दुश्मन उनके दोस्त हैं. उनके साथ खड़े होकर, मंच साझा कर , वो अक्सर मोदी को चिढाते रहते हैं. वे विरोधी दल के नेता लालू यादव, तेजस्वी यादव से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ मंच भी साझा करने से पीछे नहीं रहते हैं. हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि इस बार बीजेपी से 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट कटना तय है.लेकिन शत्रु का टिकेट काटकर पटनासाहिब सीट से चुनाव जीतना बीजेपी के लिए आसान कम नहीं होगा.
Comments are closed.