City Post Live
NEWS 24x7

शत्रु और कीर्ति दोनों कर चुके हैं कांग्रेस का हाथ थामने की तैयारी,शत्रु चाहते हैं पार्टी से निष्कासन

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

 सूत्रों के अनुसार शत्रु भी कीर्ति आजाद की तरह कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं.लेकिन वो चाहते हैं कि पार्टी पहले उन्हें निष्काषित करे.लेकिन बीजेपी साफ कर चुकी है कि उनके खिलाफ पार्टी कोई एक्शन नहीं लेगी.हालाँकि बीजेपी के नेता उन्हें बीजेपी छोड़कर चले जाने की सलाह दे चुके हैं. 

सिटी पोस्ट लाइव :अपनी ही पार्टी के खिलाफ लगातार आग उगलने वाले बीजेपी के दो बड़े नेता कीर्ति आजाद और शत्रुद्धन सिन्हा कांग्रेस पार्टी में जाने की तैयारी कर चुके हैं.दोनों ही लगातार कांग्रेस की तारीफ़ कर रहे हैं.कांग्रेस राइजिंग का तीन दिन पहले नारा दे चुके कीर्ति आजाद ने आज गुरुवार को दरभंगा में  कहा कि बीजेपी ने जो परिस्थिति बनाई है ऐसे में उनके पास दूसरे विकल्प ही बचे हैं. उन्होंने कहा कि मैं जिसका हाथ थामूंगा और दरभंगा से 2019 का चुनाव लड़ूंगा वो एक राष्ट्रीय पार्टी होगी.जाहिर है वो हाथ कांग्रेस का होगा.

कीर्ति झा आजाद बीजेपी के निलंबित सांसद हैं.उन्होंने बीजेपी छोड़ देने का साफ़ संकेत देते हुए कहा कि वे दूसरे विकल्प के रूप में किसी राष्ट्रिय स्तर की पार्टी ही चुनेगें. कीर्ति आज़ाद ने राहुल गांधी की जमकर प्रशंसा की और कहा कि राहुल के कुशल नेतृत्व में कांग्रस पार्टी काफी तेज़ी से आगे बढ़ रही है.राहुल गांधी के अंदर काफी दम भी दिखता है जो सत्ता पक्ष (बीजेपी) के लिए खतरे की घंटी है. कीर्ति आज़ाद ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके वादों की याद दिलाई और कहा कि सरकार अपने वादों को पूरा करने में विफल रही है. कीर्ति ने शत्रुघ्न सिन्हा के बयान की चर्चा करते हुए कहा कि शत्रुघ्न सिन्हा आरजेडी  के साथ जाएं या कांग्रेस के साथ हम उनके साथ हैं.

गौरतलब है कि शत्रुद्धन सिन्हा पहले ही तेजस्वी को कलयुग का अर्जुन बताते हुए बीजेपी को सावधान कर चुके हैं.बुधवार को तेजस्वी के घर इफ्तार पार्टी में भाग लेने पहुंचे शत्रु ने लालू यादव को अपना सबसे पुराना और भरोसेमंद साथी बताया.सबसे ख़ास बात शत्रु के बयान  के थीम के आधार पर तेजस्वी का पोस्टर भी इफ्तार पार्टी में लगा दिया गया था जिसमे तेजस्वी अर्जुन की तरह अपने  गांडीव से नरेन्द्र मोदी ,अमित शाह और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए दिख रहे हैं.सूत्रों के अनुसार शत्रु भी कीर्ति आजाद की तरह कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं.लेकिन वो चाहते हैं कि पार्टी पहले उन्हें निष्काषित करे.लेकिन बीजेपी साफ कर चुकी है कि उनके खिलाफ पार्टी कोई एक्शन नहीं लेगी.हालाँकि बीजेपी के नेता उन्हें बीजेपी छोड़कर चले जाने की सलाह दे चुके हैं.   

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.