पीएम से शाॅटगन का सवाल-‘रवीश कुमार से क्यों डरते हैं मोदी जी’
सिटी पोस्ट लाइवः साल के पहले दिन एक न्यूज एजेंसी को दिये पीएम मोदी के इंटरव्यू के बाद देश की सियासत में उबाल है। पीएम पर अक्सर हमलावर रहने वाले उनके राजनीतिक विरोधी, उनके आलोचक, और बीजेपी के बागी अपने-अपने नजरिए से इस इंटरव्यू का मूल्यांकन कर रहे हैं और उस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। लंबे वक्त से बीजेपी के खिलाफ बगावत का झंडा बुलंद किये शाॅटगन यानि शत्रुधन सिन्हा ने अब इस इंटरव्यू को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा है। शत्रुधन सिन्हा ने इस इंटरव्यू को प्रायोजित बताया है और पीएम से पूछा है कि क्या वो रविश कुमार से डरते हैं। आपको बता दें कि रविश कुमार एक वरिष्ठ टीवी जर्नलिस्ट हैं और एक निजी टेलीविजन चैनल में बतौर एक्जक्यूटीव एडिटर के पद पर कार्यरत हैं। शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया इंटरव्यू पर निशाना साधते हुए एक के बाद एक कई ट्वीट किए. बिहार के पटना साहिब से बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी से सवाल किया कि क्या आप रवीश कुमार जैसे पत्रकारों का सामना करने से घबराते हैं? क्यों अलग-अलग लोग हमें ‘सबका साथ सबका विकास’ के बावजूद छोड़ रहे हैं?
इसके अलावा शत्रुघ्न ने पीएम मोदी से अपने पूर्ववर्तियों की ही तरह एक प्रेस कांफ्रेंस करने का आग्रह भी किया और ‘बिना तैयारी के निष्पक्ष प्रश्नों’ का जवाब देने को कहा. बीते कुछ समय से पीएम मोदी व भाजपा की कटु आलोचना करते रहने वाले शत्रुघ्न ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, सर, हमने सोमवार शाम को आपके पहले से तैयार (स्क्रिप्टेड), कोरियोग्राफ किया हुआ, अच्छी तरह से अध्ययन किया हुआ और पूर्वाभ्यास के साथ तैयार टीवी इंटरव्यू देखा. एंकर के प्रति पूरे सम्मान के साथ, वंडर लेडी, स्मिता प्रकाश, क्या यह आपकी छवि को बड़ा करने का समय नहीं था, जब एक सक्षम नेता बिना तैयारी के आपके निष्पक्ष प्रश्नों का जवाब देते?
Comments are closed.