City Post Live
NEWS 24x7

पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन का हुआ उद्घाटन, CJI बोबडे सहित कई दिग्गज नेताओं ने की शिरकत

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: आज पटना हाईकोर्ट के शताब्दी भवन का उद्घाटन किया गया. वहीं इसका उद्घाटन भारत के मुख्य न्यायधीश न्यायमूर्ती शरद अरविन्द बोबडे ने किया. इसके साथ ही कई दिग्गज नेताओं ने इस उद्घाटन समारोह में शिरकत किया. वहीं इस अवसर पर CJI बोबडे के अलावा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केन्द्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित कई नेता शामिल हुए.

खबर की माने तो, पटना हाईकोर्ट के नए भवन का शिलान्यास फरवरी 2014 में हुआ था. वहीं इस भवन का निर्माण 203 करोड़ से ज्यादा की राशि से कराया गया है. इसमें 43 कोर्ट रूम और 57 चैंबर्स के अलावे दो बड़ी लाइब्रेरी और अन्य सुविधाएं मौजूद हैं. हाईकोर्ट के इस नए भवन के उद्घाटन के बाद जजों के साथ ही वकीलों को भी नई सुविधाएं मिलेंगी.

बता दें कि, शरद अरविन्द बोबडे कल ही पटना पहुंच चुके थे. जिसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की. वहीं यह भी बता दें कि, हाल ही में पीएमसीएच के नए बिल्डिंग का भी शिलान्यास हाल ही में किया गया है. वहीं इस अस्पताल का निर्माण हो जाने के बाद यह पूरे भारत का सबसे बड़ा अस्पताल होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.