एशियन गेम्स में 15 वर्षीय शार्दूल ने भारत को शूटिंग की डबल ट्रैप में दिलाया 8वां मेडल
सिटी पोस्ट लाइव : 15 साल के शूटर शार्दुल विहान ने 18वें एशियन गेम्स में डबल ट्रैप इवेंट में सिल्वर मेडल जीता.यह भारत की तरफ से आठवां मेडल है. भारत के अब तक शूटिंग में दो गोल्ड, 4 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज हो गए हैं. दसवीं क्लास के शूटर विहान ने अपने से दोगुनी उम्र के खिलाड़ियों को कड़ी चुनौती दी. ब्रॉन्ज मेडलिस्ट की उम्र तो उनकी उम्र से तिगुनी थी.
मेरठ के सिवाया गांव में रहने वाले दीपक विहान का बेटा केवल 15 साल का है. जकार्ता में हो रहे एशियाड गेम्स के डबल ट्रैप में शार्दूल विहान ने सिल्वर मेडल हासिल किया है. किसान परिवार के इस बालक ने इसकी तैयारी कई साल पहले शुरू कर दी थी. जिसका नतीजा ये है कि शार्दूल आज देश के लिए एक पदक ले आया. उन्होंने फाइनल में कुल 73 का स्कोर किया और दूसरे नंबर पर रहे. वे एशियन गेम्स इतिहास के सबसे युवा भारतीय मेडलिस्ट बन गए हैं.भारत इंचियोन गेम्स (2014) के कुल मेडल की बराबरी करने से सिर्फ एक मेडल दूर हैं. विहान ने क्वालिफिकेशन में 141 का स्कोर किया था. उन्होंने अपने पहले ही सीनियर टूर्नामेंट में मेडल जीत लिया. उन्होंने पहले 10 शॉट में से तो एक भी मिस नहीं किया. वे 30 शॉट तक बढ़त बनाए हुए थे.
बता दें विहान एशियन गेम्स में डबल ट्रैप इवेंट में मेडल जीतने वाले तीसरे भारतीय हैं. उनसे पहले, रंजन सोढ़ी ने 2010 (ग्वांगझू) में गोल्ड और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने 2006 (दोहा) में ब्रॉन्ज जीता था. विहान ने पिछले साल चार नेशनल टाइटल जीते. उन्होंने जर्मनी में जूनियर वर्ल्ड कप में भी मेडल जीता.
यह भी पढ़ें – मुजफ्फरपुर में भोजपुरी गायक पवन सिंह के खिलाफ केस दर्ज