लालू से मुलाकात के बाद शरद यादव का एलान-‘23 से मांगेंगे महागठबंधन के लिए वोट’
सिटी पोस्ट लाइवः लालू यादव से मुलाकात कर बाहर निकले शरद यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कई मुद्दों पर चर्चा किया, उन्होंने कहा है कि झारखंड के राजनीति को लेकर लालू जी से चर्चा हुई है। 22-23 नवम्बर से झारखंड के चुनावी मैदान में पहुंच कर प्रचार में उतरेंगे, साथ ही उन्होंने कहा कि खान-खनिज से भरा झारखंड आज बदहाल है। 70 वर्षों में वर्तमान स्थिति काफी भयावह है। राफेल मामले पर बोलते हुए शरद यादव ने कहा कि, सुप्रीम कोर्ट के एक जज ने पुनः जांच की मांग कर रहे है।
झारखंड में एनडीए के बिखरते कुनबे पर शरद यादव ने कहा कि एनडीए के लोग अफवाह फैलाने में माहिर, झारखंड की जनता ने अलग राज्य का लड़ाई लड़ा, लेकिन इस राज्य को एक बाहरी मुख्यमंत्री मिला। लालू प्रसाद यादव का मेडिकल बुलेटिन जारी नहीं होने पर शरद यादव ने कहा कि इसको लेकर संबंधित अधिकारी से बात करेंगे। वहीं बिहार में जीतन राम मांझी का गठबंधन से अलग राह पर चलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी एक होकर चुनाव लड़ेंगे और मांझी भी साथ आएंगे।
Comments are closed.