राज्यसभा की सीटों को लेकर महागठबंधन के भीतर अशांति, शरद यादव ने दिखाए तेवर
सिटी पोस्ट लाइव : राज्यसभा चुनाव में टिकट बंटवारा हो गया. प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन भी कर दिया. लेकिन महागठबंधन के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर अशांति अब भी बरकार है.
बटवारे को लेकर जहां एनडीए में सब शांति है, तो वहीं महागठबंधन में किचकिच का माहौल है. जिसे लेकर अलायंस में गहरा असंतोष सामने आ रहा है. वही शरद यादव का एक बड़ा बयान सामने आया है. शरद यादव ने तेवर दिखाते हुए कहा कि, इस महीने मैं जाऊंगा और साथियों से चर्चा करने के बाद ही कोई फैसला करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि, महागठबंधन की सेहत के बारे में सहयोगियों से चर्चा के बाद कोई फैसला लिया जाएगा.
ये भी पढ़े: भाजपा के खिलाफ पोस्टर लगाकर पूछा, कुशवाहा समाज का अपमान क्यों?
साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लिए जाने वाले फ़ैसले को जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा और मुकेश सहनी के साथ लेने पर कहा कि, इन सभी मुद्दों पर चर्चा के बाद फैसला लिया जाएगा. वही अपनी राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवारी नहीं होने पर कहा कि, हम रांची गए थे और वहां लालू जी से स्वास्थ्य के मुद्दे सहित राजनीतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई थी. लोग अनुमान लगाते रहते हैं. मैं राज्यसभा में अभी हूं. हमारी राज्यसभा सीट का केस चल रहा है.
वहीं, महागठबंधन में राज्यसभा चुनाव को लेकर किचकिच कर कांग्रेस नाराज बताई जा रही है. इस बीच आरएलएसपी ने आरजेडी पर धोखा देने का आरोप लगाया है. पार्टी के प्रधान महासचिव माधव आनंद ने कहा कि, राज्यसभा चुनाव में किसने किसको धोखा दिया सबको पता है. महागठबंधन में कुछ भी सही नहीं है. कुछ पार्टियां चाहती हैं कि, गठबंधन में रहें. कुछ पार्टियों को गठबंधन नाम से मतलब नहीं है.
Comments are closed.