सिटी पोस्ट लाइव : पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव के निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, RJD सुप्रीमो लालू याजव समेत कई बड़े नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शरद यादव के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से हम सभी मर्माहत हैं. उनके पुत्र भाई शांतनु से हमने बात भी की. तेजस्वी ने कहा कि शरद यादव समाजवादी विचारधारा के अग्रणी नेताओं में थे. हाल ही में उनसे हमारी बात भी हुई थी. उन्होंने हमें कहा भी था कि अपनी लड़ाई पूरी मजबूती के साथ लड़ो. कुछ दिन पहले मुलायम सिंह यादव जी का निधन हुआ था और अब शरद जी की मृत्यु की खबर आई. यह काफी दु:खद है.
शरद यादव के सहयोग से बिहार की सत्ता के शीर्ष पर काबिज होने मे कामयाब रहे लालू प्रसाद ने उन्हें महान समाजवादी नेता बताते हुए कहा कि वे हमारे बड़े भाई थे. उनके निधन की खबर से मैं विचलित हूं. काफी आघात लगा है. सिंगापुर के अस्पताल में अपना इलाज करा रहे लालू ने अपना शोक संदेश वीडियो के माध्यम से भेजा है. उन्होंने कहा कि शरद महान समाजवादी और स्पष्टवादी नेता थे. मैं, शरद यादव, मुलायम सिंह यादव, नीतीश कुमार और दूसरे नेता डा. राम मनोहर लोहिया और कर्पूरी ठाकुर के सान्निध्य में रहकर राजनीति करते आ रहे हैं. शरद और मैं कभी बोलने, भाषण देने और विचारों के मामले में लड़ भी जाता था. लेकिन, इस लड़ाई में कभी कटुता नहीं आती थी. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को चिर शांति दें. परिवार के लोगों को दुख सहने की क्षमता दें.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शरद यादव के आकस्मिक निधन पर अपने शोक संदेश मे कहा कि यह उनके लिए व्यक्तिगत क्षति है. शरद यादव से उनका जुड़ाव काफी पहले से रहा था. देश में समाजवादी सोच के अग्रणी नेताओं में शुमार थे. उनका निधन देश की राजनीति के लिए एक अपूरणीय क्षति है.
Comments are closed.