अब ‘ऑटो रिक्शा’ पर नजर आयेगें शरद यादव, बंगले से भी हो सकते हैं बेदखल
LJD को मिल गया इलेक्शन सिंबल, चुनाव आयोग ने शरद यादव को दिया ‘ऑटो रिक्शा’,
सिटी पोस्ट लाइव : जेडीयू को छोड़ अपनी नई पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल बनाने वाले शरद यादव अब ऑटो रिक्शा की सवारी करते नजर आयेगें . चुनाव आयोग ने उनकी नै पार्टी को नया इलेक्शन सिंबल दे दिया है. शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल को ऑटो रिक्शा चुनाव चिन्ह मिला है.यह चुनावी सिम्बल तत्काल उन्हें मिजोरम, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आवंटित किया गया है.
गौरतलब है कि जेडीयू से बगावत करने के बाद शरद यादव के समर्थकों ने 18 मई 2018 को लोकतांत्रिक जनता दल नाम से पार्टी का गठन किया था. शरद यादव के राज्यसभा सदस्यता मामले की सुनवाई अभी दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहा है लिहाजा वो फिलहाल पार्टी के किसी पद पर नहीं है. शरद यादव की सदस्यता मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने अंतिम सुनवाई 25 सितंबर को होनी है . इसी दिन दोनों पक्षों की मौजूदगी में कोर्ट की अंतिम सुनवाई होगी. 11 सितंबर को कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, शरद यादव की तरफ से पक्ष रखेंगे और 25 सितम्बर को अदालत अपना फैसला सुनाएगा
18 सितंबर को जेडीयू के वकील को दिल्ली हाईकोर्ट ने पक्ष रखने का समय दिया गया है. बीते सात जून को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा था कि शरद यादव बतौर सांसद मिलने वाले वेतन, भत्ते और दूसरी सुविधायें नहीं ले सकते, लेकिन वह सरकारी बंगले में रह सकते हैं. शरद यादव को राज्यसभा की सदस्यता से अयोग्य घोषित किया जा चुका है, जिसे उन्होंने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी है. शीर्ष अदालत ने हाईकोर्ट के पिछले साल 15 दिसंबर के आदेश में संशोधन करते हुए शरद यादव को उनकी याचिका लंबित रहने के दौरान वेतन, भत्ते और दूसरी सुविधायें प्राप्त करने और सरकारी बंगले में रहने की अनुमति दे दी थी.25 सितम्बर के फैसले का जेडीयू और शरद यादव की पार्टी, दोनों को ही बेसब्री से इंतज़ार है.
Comments are closed.