“शर्म है कि उसे आती नहीं, कहता है क़ानून का राज है”- लालू यादव
सिटी पोस्ट लाइव : चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव इन दिनों बीमार हैं और रोज-रोज की नयी बीमारियों ने उन्हें खासा परेशान कर रखा है. झारखंड हाईकोर्ट से उनकी जमानत की अर्जी खारिज हो गयी बावजूद वे इन मुश्किलों से बेपरवाह अपने चिर-परिचित अंदाज में अपने राजनीतिक विरोधियों पर हमला करते रहते हैं. वहीँ गुरुवार को समस्तीपुर में राजद के नेता रघुवर राय की हत्या के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है.
लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि – “शर्म है कि उसे आती नहीं, कहता है क़ानून का राज है. कीड़े-मकोड़े की तरह बिहार में लोग मारे जा रहे है और वो वही कैसेट बजाये जा रहा है.” बता दें इस से पहले उनके पुत्र तेजस्वी यादव ने भी इस हत्या के बाद सरकार पर न केवल सवाल खड़े किए थे बल्कि नसीहत भी दी थी. तेजस्वी ने लिखा था कि -“नीतीश कुमार जी, सत्ता संरक्षित गुंडों को संभालिए. किस बात और किस काम के गृहमंत्री बने कुर्सी से चिपक कर बैठे है? आपके द्वारा संरक्षित अपराधी रालोसपा और राजद के नेताओं की चुन-चुन कर हत्या कर रहे है लेकिन आजतक आपकी ज़ुबान का ताला नहीं खुला है। घोर निंदनीय.”
बता दें इस से पहले भी लालू यादव अपने विरोधियों पर शायराना अंदाज़ में निशाना साधते रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि -“अभी ग़नीमत है सब्र मेरा, अभी लबालब भरा नहीं हूँ, वह मुझको मुर्दा समझ रहा है, उसे कहो मैं मरा नहीं हूँ.” बताते चलें लालू फिलहाल रांची के रिम्स में इलाजरत हैं. हाल ही में उनकी जमानत अर्जी को झारखंड हाईकोर्ट ने खारिज किया था जिसके बाद ये शंका जताई जा रही है कि लालू को जेल से निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि irctc टेंडर घोटाला मामले में लालू को पटियाला कोर्ट से जमानत मिल चुकी है. लेकिन चारा घोटाले में लालू की पेंच अबतक cbi और कोर्ट के चक्कर में फंसी हुई है.
यह भी पढ़ें – एनजीओ को लेकर सरकार की गंभीरता फिर सवालों के घेरे में, नया मामला भी जान लीजिए
Comments are closed.