City Post Live
NEWS 24x7

बारिश से बढ़ा ठंड का प्रकोप, हवा से कनकनी, मौसम विभाग का 18 जिलों के लिए अलर्ट.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

बारिश से बढ़ा ठंड का प्रकोप, हवा से कनकनी, मौसम विभाग का 18 जिलों के लिए अलर्ट.

सिटी पोस्ट लाइव : पश्चिमी विक्षोभ का पूरा असर बिहार में दिखने लगा है. बुधवार की शाम से ही बिहार में पटना समेत कई इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है. कई इलाकों में गरज के साथ बिजली भी चमक रही है. मौसम विभाग ने पटना समेत कई जिलों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है.मौसम विभाग ने कई जिलों में  आंधी, तूफान और गरज के साथ बारिश की संभावना जताई है. पटना, नालंदा, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, दरभंगा, पूर्वी चंपारण, गया, नवादा, अरवल, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, खगड़िया, मुंगेर, सीतामढ़ी, शिवहर व मधुबनी के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने पिछले 48 घंटे पहले ही पूर्वानुमान कर बताया था कि 8 से 10 जनवरी तक बिहार में बारिश होने की संभावना है. हालांकि बारिश की वजह से बीते शाम से जहां कोहरे में कमी आयी है वहीं न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने से ठंड में फिर से वृद्धि होने लगी है.मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ठंड अभी और सताएगी क्योंकि 17 जनवरी तक मौसम विभाग ने न्यूनतम तापमान में ज्यादा उछाल नहीं होने की संभावना जताई है.  ऐसे में बारिश से न सिर्फ आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है बल्कि किसानों के आलू के फसल पर भी बुरा असर पड़ेगा.

गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों से भीषण ठंड की मार  बिहार के लोग झेल रहे हैं. मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार अगले 17 जनवरी तक लोगों को फिलहाल ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय रहने की वजह से 17 जनवरी तक न्यूनतम तापमान में ज्यादा उछाल होने वाला नहीं है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.