राज्यपाल और मुख्यमंत्री सहित वरीय अधिकारियों ने किया राष्ट्रपति को विदा
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंंद झारखण्ड में अपने तीन दिनों की यात्रा के बाद रविवार को लौट गए । रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति को विदा किया l इस मौके पर राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ‘लोकतंत्र के स्वर’ नामक पुस्तक भेंट की l “लोकतत्र के स्वर” राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के चुने हुए भाषणों क संग्रह है । मौके पर मुख्य सचिव डीके तिवारी , मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक केएन चौबे, दक्षिणी छोटानागपुर के आयुक्त तथा रांची के उपायुक्त राय महिमापत रे और वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता समेत कई आला अधिकारी और सेना के अधिकारी भी राष्ट्रपति को विदा करने के लिए मौजूद थे।
Comments are closed.