City Post Live
NEWS 24x7

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत का हुआ निधन, लम्बे समय से चल रहे थे बीमार

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुरुदास कामत का हुआ निधन, लम्बे समय से चल रहे थे बीमार

सिटी पोस्ट लाइव :वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुरुदास कामत का 63 साल की उम्र में निधन हो गया है.  वह काफी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कामत ने दिल्‍ली के चाणक्‍यपुरी स्थित प्राइमस अस्‍पताल में अंतिम सांस ली. कामत के निधन पर कई बड़े कांग्रेस नेताओं ने शोक व्यक्त किया है. गुरुदास कामत अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्‍य भी रहे थे.

 

 

 

ख़बरों के मुताबिक़ गुरुदास कामत के सहायक ने सुबह उन्हें चाय दी थी, उसी दौरान उन्होंने सांस लेने में दिक्कत होने लगी. इसके बाद उनका ड्राइवर उन्हें तुरंत अस्पताल ले गया.  सुबह वह वसंत एन्क्लेव स्थित अपने निजी आवास पर अकेले ही थे. उनका परिवार पार्थिव शरीर लाने के लिए मुंबई से रवाना हो चुका है. आपको बता दें कि कामत ने कल रात 11 बजकर 44 मिनट पर अपने अंतिम ट्वीट में लोगों को ‘ईद की मुबारकबाद’ भी दी थी. कामत के यूं अचानक चले जाने से कांग्रेस में शोक की लहर है. पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनके असामयिक निधन पर शोक जताया है. वहीँ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने अस्पताल पहुंचकर दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी.

 

 

मुंबई से पांच बार सांसद रहे कामत 1976 से 1980 तक एनएसयूआई के अध्यक्ष भी रहे थे. वह 2009 से 2011 तक केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री रहे. उनके पास संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार भी था। जुलाई, 2011 में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. वह मुंबई क्षेत्रीय कांग्रेस समिति के अध्यक्ष भी रहे.  पेशे से वकील कामत ने मुंबई के आर ए पोद्दार कॉलेज से स्नातक और सरकारी विधि कॉलेज से कानून की पढ़ाई की थी. बीते वर्ष  बीते वर्ष अप्रैल माह में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और एआईसीसी के महासचिव गुरुदास कामत ने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दिया था.

यह भी पढ़ें – केरल बाढ़ पीड़ितों के मदद के लिए अपनी एक महीने की सैलरी देंगे तेजस्वी यादव

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.