City Post Live
NEWS 24x7

स्व-घोषित भगवान रामपाल को कोर्ट ने माना दोषी, 6-17 अक्टूबर को होगा सजा का एलान

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

स्व-घोषित भगवान रामपाल को कोर्ट ने माना दोषी, 6-17 अक्टूबर को होगा सजा का एलान

सिटी पोस्ट लाइव : आज हत्या के मामले में कोर्ट ने आज गुरुवार को स्वघोषित भगवान बाबा रामपाल को दो हत्याओं के मामले में दोषी करार दे दिया है. कोर्ट ने इस मामले में 22 अन्य लोगों को भी हत्या के मामले में दोषी माना है. जानकारी के अनुसार मामला 2014 का है जब पुलिस हिंसार के सतलोक आश्रम में कोर्ट की अवमानना के मामले में दोषियों को पकड़ने पहुंची  थी. इसी दौरान पुलिस को पांच महिलाओं और एक बच्चे का शव वरामद हुआ है. इस मामले में कोर्ट ने रामपाल समेत सभी 23 आरोपियों को हत्या, अवैध कारावास और आपराधिक षड्यंत्र को लेकर दोषी ठहराया है. कोर्ट इस मामले में सजा का एलान 16 और 17 अक्टूबर को करेगी.

इस मामले पर आज सुनवाई अतिरिक्त जिला और सत्र न्यायाधीश डी डी चियालिया की विशेष अदालत में हुई. इस दौरान केंद्रीय जेल हिसार के अंदर ही एक डमी कोर्ट को बनाया गया था. गौरतलब है कि रामपाल और उनके अनुयायियों के उपर नवंबर 2014 में हत्या के लिए और कई अन्य गंभीर आरोपों को लेकर मामला दर्ज किया गया था. ये मामले कोर्ट की अवमानना करने के बाद दर्ज किया गया था. रामपाल पर इस मामले की सुनवाई के बाद किसी भी प्रकार की हिंसा की स्थिति  से निपटने के लिए सरकार की ओर से राज्य और केंद्रीय बलों के 5375 जवानों की तैनाती की गई थी. रामपाल को पकड़ने के लिए पूरे सुरक्षा व्यवस्था में राजकोष से करीब 26 करोड़ रुपये खर्च किया गया था.

यह भी पढ़ें – पटना के इस मनोकामना मंदिर में 106 साल से जल रही है पवित्र ज्योति

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.