City Post Live
NEWS 24x7

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर रजरप्पा मंदिर की सुरक्षा चाक-चौबंद

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर रजरप्पा मंदिर की सुरक्षा चाक-चौबंद
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: नए साल में प्रदेश के नए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रजरप्पा मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद लेने आने वाले हैं। उनके आगमन को लेकर रामगढ़ जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी है। गुरुवार सुबह से ही यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कतारबद्ध कराकर मां छिन्नमस्तिका का दर्शन कराया गया। 10:30 बजे के बाद यहां आम लोगों के लिए दर्शन बंद करा दिया गया। मंदिर के चारों तरफ जवानों की तैनाती कर दी गई है। रजरप्पा प्रवेश द्वार पर एसडीपीओ अनुज उरांव और डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोय खुद तैनात है। इसके अलावा पतरातू इंस्पेक्टर विद्याशंकर, रामगढ़ इंस्पेक्टर विपिन कुमार, मांडू इंस्पेक्टर केशव कुमार, रजरप्पा थाना प्रभारी विनोद कुमार गोला थाना प्रभारी धनंजय प्रसाद को मुख्य द्वार पर तैनात हैं।
29 दिसंबरको शपथग्रहण के साथ ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद लेने का मन बनाया था। उसी वक्त नए साल में यहां पहुंचने का कार्यक्रम तय था। गुरुवार को मुख्यमंत्री यहां क्षेत्र के लोगों से भी मिलेंगे। साथ ही रामगढ़ में प्रशासनिक व्यवस्था को लेकर डीसी संदीप सिंह और एसपी प्रभात कुमार की मौजूदगी में जिले के तमाम पदाधिकारियोंके साथ वे बैठक भी करेंगे। रजरप्पा परिसदन में यह बैठक आयोजितकी जाएगी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.