City Post Live
NEWS 24x7

लखनऊ होकर 25 मार्च से चलेगी सिकंदराबाद-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, लखनऊ: रेलवे प्रशासन 07003 सिकंदराबाद-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 25 मार्च से करेगा। इसके अलावा 09049 सूरत-मुजफ्फरपुर स्पेशल ट्रेन का संचालन 26 मार्च से किया जाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) पंकज कुमार ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए 07003 सिकंदराबाद-गोरखपुर और 09049 सूरत-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल ट्रेनों को लखनऊ होकर संचालित किया जाएगा। 07003 सिकंदराबाद-गोरखपुर होली स्पेशल ट्रेन 25 मार्च को रात 21:25 बजे सिकंदराबाद से रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन नागपुर, भोपाल, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, गोंडा और बस्ती के रास्ते तीसरे दिन सुबह 06:25 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।
इसी तरह से वापसी में 07004 गोरखपुर-सिकन्दराबाद होली स्पेशल ट्रेन 30 मार्च को गोरखपुर से सुबह 07:25 बजे रवाना होगी। यह स्पेशल ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, झांसी, नागपुर के रास्ते तीसरे दिन सुबह 04:10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। ट्रेन में साधारण श्रेणी के 04, स्लीपर के 12, एसी थर्ड के 03, एसी प्रथम और द्वितीय श्रेणी के 01 कोच लगाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि 09049 सूरत-मुजफ्फरपुर होली स्पेशल ट्रेन 26 मार्च को सूरत से सुबह 7:40 बजे चलकर वडोदरा, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, बियावरा राजगढ़, गुना, अशोक नगर, बीना, झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट, टुंडला, कानपुर सेन्ट्रल, लखनऊ, अयोध्या, शाहगंज, आजमगढ़, मऊ, बलिया, छपरा व हाजीपुर होते हुए तीसरे दिन सुबह 04:30 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। वापसी में 09050 मुजफ्फरपुर-सूरत होली स्पेशल ट्रेन 28 मार्च को मुजफ्फरपुर से रात 8:10 बजे चलकर लखनऊ होते हुए तीसरे दिन शाम 05:05 बजे सूरत पहुंचेगी। सीपीआरओ ने बताया कि इन स्पेशल ट्रेनों के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे। इनमें कंफर्म टिकट पर ही यात्रा की अनुमति होगी। सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 प्रोटोकाॅल का पालन करना अनिवार्य है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.