श्रावण माह की दूसरी सोमवारी को भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, पूरे देश में भक्तों की भीड़
सिटी पोस्ट लाइव : श्रावण माह की दूसरी सोमवारी को सुबह से ही बिहार सहित पूरे देश के शिवालयों में भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लगी हैं. सोमवार का दिन भगवान शिव का दिन माना जाता है. कहा जाता है कि सोमवार के दिन शिवलिंग पर जल चढ़ाने से भगवान शिव सभी मनोकामनाएं पूर्ण कर देते हैं. यही कारण है कि सावन महीने के के दुसरे सोमवार देवघर में शिव भक्तों की भीड़ जनसैलाब में बदल गया. वहीँ मुजफ्फरपुर स्थित गरीबनाथ मंदिर में आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा है. मनोकामना लिंग बाबा गरीबनाथ के जलाभिषेक के लिए भक्तों की भारी भीड़ लगी है.
बता दें मध्य रात्रि से बाबा गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक शुरू है जो अनवरत जारी है. पहलेजा से पवित्र गंगाजल लेकर 77 किलोमीटर की यात्रा के बाद भक्त बाबा को जल चढ़ा रहे हैं. भीड़ को देखते हुए अरघा सिस्टम से जलार्पण हो रहा है. दिन भर मंदिर में ऐसी भीड़ रहेगी. शाम तक करीब 2 लाख भक्तों द्वारा जलाभिषेक की उम्मीद है. इस अवसर पर सुरक्षा और स्वास्थ्य के इंतजाम किए गए हैं. डीएम और एसएसपी खुद मौके पर डटे हुए हैं. बताते चलें ट्रेनों में भी स्थति ऐसी है कि जिन यात्रियों का टिकट है वे भी भीड़ को देखते हुए, कहीं भी जाने में असमर्थ हैं.
Comments are closed.