सिटी पोस्ट लाइव : बिहार की राजधानी पटना में मंगलार की सुबह गांधी सेतु से गंगा नदी में गिरी स्कॉर्पियो का अभीतक कोई सुराग नहीं मिला है.गंगा नदी की धारा तेज होने के कारण 24 घंटे के बाद भी स्कॉर्पियो का पता नहीं लगाया जा सका है. मंगलवार को एसडीआरएफ के जवानों ने स्कॉर्पियो की तलाश की, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.घटना शहर के आलमगंज थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी सेतु इलाके की है. महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 38 का रेलिंग तोड़कर स्कॉर्पियो बीच गंगा में जा गिरी. स्कार्पियो पर कितने लोग सवार थे, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. स्कॉर्पियो सवार लोगों की मौत होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है.
पुलिस के अनुसार पटना के कंकड़बाग इलाके से 14 साल का आदर्श नाम का युवक गायब है. आदर्श डॉक्टर बिपिन सिंह का पुत्र हैं. वो उजले रंग की स्कॉर्पियो लेकर मंगलवार तड़के सुबह करीब 3 बजकर 15 मिनट पर घर से निकला था. अभी तक उसका पता नहीं है. गंगा नदी में गिरने वाली स्कॉर्पियो भी उजले रंग की थी. घटना मंगलवार की सुबह 5:30 बजे से 6:00 बजे के आसपास की है. बताया जाता है कि सफेद रंग की स्कॉर्पियो हाजीपुर से पटना की ओर आ रही थी. इसी दौरान महात्मा गांधी सेतु के पाया संख्या 38 के पास कट पॉइंट के समीप स्कॉर्पियो लोहे की रेलिंग तोड़कर बीच गंगा में जा गिरी. सेतु पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा घटना की जानकारी आलमगंज पुलिस को दी गई.
Comments are closed.