City Post Live
NEWS 24x7

गांधी सेतु की रेलिंग तोड़ स्कार्पियो गंगा नदी में गिरी, 3 लोगों के मरने की आशंका

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पटना गांधी सेतु पर रफ़्तार का कहर सामने आया है.तेज रफ़्तार से आ रही एक स्कार्पियो गांधी सेतु की रेलिंग को तोड़ते हुए गंगा नदी में गिर गई.मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार यह स्कार्पियो मुजफ्फरपुर से पटना की तरफ आ रही थी. अचानक स्कार्पियो उछलकर रेलिंग को तोड़ते हए गंगा नदी में गिर गई. यह स्कार्पियो उजले  रंग की थी. सूत्रों के अनुसार इस सफ़ेद स्कार्पियो में तीन से चार लोग सवार थे.

घटना की सूचना वहां मौजूद लोगों ने तुरत पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. स्कार्पियो गंगा नदी के अन्दर समां चुकी थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यह स्कार्पियो गांधी सेतु के पाया नंबर १८ के पास रेलिंग तोड़ गंगा नदी में गिरी है. पुलिस ने तुरत एंडीआरएफ की टीम को बुलाया . गंगा नदी में गिरी स्कार्पियो को पानी से बाहर निकालने और उसमे फंसे लोगों को निकालने की कोशिश चल रही है.पुलिस के अनुसार स्कार्पियो में सवार लोगों का शव अभीतक नहीं मिल सका है.स्कार्पियो को बाहर निकालने के बाद ही पता चल पायेगा कि इस हादसे में कितने लोग मारे गए हैं. यह दुर्घटना सुबह 5 से 6 बजे के बीच हुई है.

डीएसपी रामकुमार चौधरी और ट्रैफिक एसपी मिश्र घटनास्थल पर पहुंचे हुए हैं. उनके अनुसार दुर्घटना सुबह 5 बजाकर 15 मिन्ट पर यह दुर्घटना हुई .लेकिन राहत बचाव कार्य सुबह 9 बजे तक शुरू नहीं हो पाई थी. एनडीआरपीएफ के अधिकारियों के अनुसार सुबह सैट बजे उन्हें दुर्घटना की जानकारी मिली .बचाव राहत कार्य शुरू किया जा रहा है. अभीतक स्कार्पियो का कोई सुराग पता नहीं चला है. एनडी आरएफ की टीम के अनुसार जहाँ स्कार्पियो गिरी है ,वहां 35 गहराई है .पुलिस का कहना है कि स्कार्पियो और उसके ऊपर सवार लोगों का अभीतक कोई सुराग नहीं मिला है.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.