City Post Live
NEWS 24x7

वैज्ञानिकों ने दी है सलाह और चेतावनी, 49 दिन का हो सकता है लॉकडाउन.

कोरोना वायरस से निबटने में मदद कर सकता है 49 दिन का लॉकडाउन: रिसर्च.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

वैज्ञानिकों ने दी है सलाह और चेतावनी, 49 दिन का हो सकता है लॉकडाउन.

सिटी पोस्ट लाइव : 21 दिनों का लॉक डाउन 14 अप्रैल को ख़त्म हो रहा है. ऐसे में सबके जेहन में ये सवाल है कि क्या 14 अप्रैल के बाद लॉक डाउन ख़त्म हो जाएगा? वैसे तो पहले से ही सरकार तीन महीने की तैयारी कर चल रही है.लेकिन इस बीच कोरोना से जुड़े एक शोध रिपोर्ट के बाद लॉक डाउन के आगे बढ़ने की संभावना बढ़ गई है. 21 दिनों का ये लॉकडाउन 49 दिनों का हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत में भी 14 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन किया है. कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच एक ओर वैज्ञानिक जांच किट से लेकर इसकी दवा और वैक्सीन तैयार करने में जुटे हैं. दुनिया के कई देशों में कोरोना के लक्षण से लेकर इसे रोकने के तरीके पर भी रिसर्च किया जा रहा है. इस बीच कैंब्रिज विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने कोरोना से निपटने के लिए 49 दिन का लॉकडाउन जरूरी बताया है.

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में भारतीय मूल के रिसर्चर ने गणित के एक मॉडल के साथ एक रिसर्च पेपर पेश किया है, जिसमें कहा गया है कि कोरोना संकट से निपटने के लिए भारत में 49 दिन का लॉकडाउन जरूरी है. इसके विकल्प के तौर पर दो महीने में समय-समय पर छूट देने के साथ लगातार लॉकडाउन करने की बात कही गई है. रिसर्चर ने भारत में कोरोना नाम की महामारी को फिर से उभरने से रोकने के लिए इसे आवश्यक कदम बताया है. रिसर्च पेपर में बताया गया कि भारत सरकार ने अभी 21 दिनों का लॉकडाउन किया है, इसका बहुत असर पड़ने की संभावना नहीं है. लॉक डाउन की अवधि खत्म होने के बाद कोरोना के मामले फिर बढ़ सकते हैं.

देश में कोविड-19 महामारी पर सोशल डिस्टेंसिंग के प्रभाव के आकलन का शायद यह पहला मॉडल है, जिसमें भारत की आबादी की उम्र और सोशल कॉन्टैक्ट स्ट्रक्चर को शामिल किया गया है. रिसर्च पेपर एज स्ट्रक्चर्ड इम्पैक्ट ऑफ सोशल डिस्टेंसिंग ऑन द कोविड-19 एपिडेमिक इन इंडिया नाम से पेश किया गया है. रिसर्च में कार्यस्थल में गैर मौजूदगी, स्कूल बंद करने, लॉकडाउन और इसकी अवधि के साथ उनके प्रभाव का आकलन किया गया है.

रिसर्च के अनुसार अगर लॉक डाउन को बढ़ाया नहीं गया और सामाजिक दुरी बनाकर नहीं रखी गई तो क्रोना संक्रमण का खतरा 6 गुना बढ़ जाएगा. 60 साल से ज्यादा उम्र के दस लाख,50 साल की उम्र के 5 लाख और 40 साल की उम्र के साधे तीन लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आ सकते हैं.वैज्ञानिकों की चेतावनी को ध्यान में रखये हुए सरकार लॉक डाउन को आगे बढाने पर विचार करसकती है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.