भारी बारिश की संभावना के चलते कई जिलों के स्कूलों-आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी
सिटी पोस्ट लाइव : भारी बारिश के पूर्वानुमान को ध्यान में रखते हुए राज्य के कई जिलों के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दिया गया है.गौरतलब है कि बिहार में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए कई जिलों में शनिवार को रेड अलर्ट जारी किया गया है.मौसम विज्ञान केंद्र के शनिवार को 200 एमएम तक बारिश होने के रेड अलर्ट घोषित करने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर है. गया, जमुई, औरंगाबाद, जहानाबाद समेत कई अन्य जिलों में तेज बारिश के आसार हैं.
राज्य सरकार ने प्रदेश के कई जिलों में एहतियातन अगले दो दिनों तक स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है. इन जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों के साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्र 28 से 30 सितंबर तक बंद रहेंगे. मौसम विभाग ने भागलपुर, दरभंगा, पूर्णिया, बेतिया और मुजफ्फरपुर में रेड अलर्ट घोषित किया है. इन जिलों के डीएम ने एक निर्देश जारी कर सभी अधिकारियों की छुट्टी भी रद्द कर दी है.
गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र के शनिवार को 200 एमएम तक बारिश होने के रेड अलर्ट घोषित करने के बाद आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट पर है. गया, जमुई, औरंगाबाद, जहानाबाद समेत कई अन्य जिलों में तेज बारिश के आसार हैं. आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने संबंधित जिलों के डीएम और अभियंताओं को अलर्ट जारी किया है.
अलर्ट घोषित होने के बाद बाढ़ से निपटने की तैयारी भी की जा रही है. इसके लिए गुवाहाटी से चार NDRF की चार कंपनियां मंगवाई जा रही हैं. इन्हें किशनगंज में तैनात किया जाएगा. सभी संभावित जगहों पर SDRF और NDRF की तैनाती की जा रही है.
Comments are closed.