City Post Live
NEWS 24x7

10वीं व 12वीं के लिए मार्च से बंद स्कूल 21दिसंबर से खुलेंगे

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के सरकारी और निजी स्कूलों में दसवीं और बारहवीं की कक्षाएं कल 21दिसंबर से शुरू हो जाएंगी मगर आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों को अभी इंतजार करना होगा। आवासीय विद्यालयों के करीब 34,000 छात्र छात्राएं मैट्रिक और इंटर की कक्षाएं जनवरी के पहले सप्ताह से कर सकेंगे। नेतरहाट स्कूल को भी इसी के साथ जनवरी में खोल दिया जाएगा। कुल 351 आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग और अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, पिछड़ा व अल्पसंख्यक कल्याण विभाग इसका प्रस्ताव आपदा प्रबंधन विभाग को सोमवार को भेजने की तैयारी कर रहा है। प्रस्ताव में विभाग की ओर से 10वीं और 12वीं के छात्र छात्राओं को आवासीय स्कूल में आकर रहने और पढ़ने की अनुमति मांगी जा रही है।

मालूम हो कि मैट्रिक और इंटर की परीक्षा है इस बार मार्च में आयोजित की जानी है जिसे देखते हुए बच्चों की तैयारी कराने की दिशा में कदम उठाया गया है। स्कूल खोलने को लेकर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी एडवाइजरी में आवासीय विद्यालयों को खोलने का जिक्र नहीं था। ऐसे में 21 दिसंबर से यह स्कूल नहीं खुल रहे हैं, लेकिन आने वाले कुछ दिनों में स्कूलों के खुलने की उम्मीद है। आवासीय विद्यालय को खोलने की अनुमति मिलने के बाद कम से कम एक सप्ताह का समय छात्रछात्राओं के आने और स्कूल प्रबंधन को राशन की व्यवस्था करने के लिए दिया जा सकेगा।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.