कोरोना वायरस को देखते हुए स्कूल और कॉलेजों को किया जा सकता है बंद
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोराना वायरस के कारण देश के 12 राज्यों के सभी स्कूलों और कॉलेजों के बंद होने के बाद अब झारखंड में भी स्कूलों और कॉलेजों के साथ ही यूनिवर्सिटी के बंद करने की मांग तेज हो गई है। बता दें कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में 31 मार्च तक कक्षाएं स्थगित कर दी हैं। छात्रों से हॉस्टल खाली करने को कहा गया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने कहा है कि 27 मार्च को रिव्यू मीटिंग की जाएगी, जिसमें आगे के क्लास पर निर्णय होगा। इसके बाद से अन्य कॉलेजों और यूनिवर्सिटी में भी क्लासेज बंद करने की मांग को लेकर मीटिंग का दौर शुरू हो गया है। रांची विश्वविद्यालय के एक कर्मचारी ने शनिवार को बताया कि कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद करने पर विचार किया जा रहा है।
स्कूल-कॉलेज बंद करने के लिए सीएम से मिलेंगे पेयजल मंत्री
पेयजल मंत्री मिथिलेश कुमार ने किया ट्वीट कर कहा कि स्कूल-कॉलेज बंद करने के लिए सीएम से मिलेंगे। राज्य के पेयजल मंत्री ने ट्वीट कर कहा है कि वे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई राज्य में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वे मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से मिलकर झारखंड में भी स्कूल और कालेजों को अल्पकाल के लिए बंद करने का आग्रह करेंगे।
स्कूल कॉलेजों को बंद करने की मांग
ऑल स्कूल पैरेंट्स एसोसिएशन ने झारखंड सरकार से आग्रह किया है कि कोरोना वायरस को देखते हुए राज्य के सभी सरकारी-गैर सरकारी स्कूलों को कुछ दिनों के लिए एहतियात के तौर पर बंद करें।
सरकार स्कूल-कॉलेज बंद करे : बाबूलाल मरांडी
भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी और सांसद संजय सेठ ने भी कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार को स्कूलों-कॉलेज, सिनेमा हॉल आदि बंद करने की सलाह दी है।
डिप्टी मेयर ने सफाई पर जोर देने की अपील
डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने नगर आयुक्त को पत्र लिखकर सफाई पर विशेष जोर देने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि रांची नगर निगम का मुख्य कार्य सफाई करना है। इसलिए, वार्डों में सफाई करने वाले सभी सुपरवाइजरों सहित सभी सफाईर्किमयों, सफाई वाहन चलाने वाले कर्मचारियों को मास्क, ग्लब्स, बूट दिया जाए। शहर में कहीं भी गंदगी न हो, इसलिए स्पेशल ड्राइव चलाएं। सभी वार्ड में वाटर माउंटेड और धुआं वाला फॉगिंग कराया जाए, ताकि मच्छर से निजात मिले। वार्ड कार्यालयों में पर्याप्त मात्रा में सफाई से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई जाए। इधर शनिवार को शहर के कई वार्डों में फॉगिंग की गयी।
Comments are closed.