सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सरकार ने कोराना के बढ़ते मामलों के बीच कई बड़े फैसले लिए हैं। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में 30 अप्रैल तक आंशिक लॉकडाउन लगाया गया है जिसमें तमाम तरह के प्रतिबंध लगाए गये हैं। साथ ही उन्होंने कहा है कि जरुरत पड़ी तो नाइट कर्फ्यू भी लगाया जाएगा। इस बीच बिहार में स्कूल-कॉलेजों को 18 अप्रैल तक के लिए बंद कर दिया गया है । वहीं अब दुकानों को सात बजे तक बंद करना होगा।
एक नजर डालिए नीतीश सरकार के फैसलों पर —
#सभी दुकान और प्रतिष्ठान शाम 7 बजे तक खुलेंगे।
#सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
#दुकानदार और ग्राहक के लिए सेनेटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा।
#होटल ढाबा में 25 फीसदी लोग ही बैठ कर खाना खाएंगे।
#सिनेमा हॉल में 50 फीसदी लोग के बैठने की इजाजत होगी।
#प्राइवेट कार्यालय में 33 प्रतिशत कर्मियों के साथ खोलने की अनुमति दी गई है। ये नियम औधोगिक प्रतिष्ठानों में यह लागू नही होगा।
#किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी है।
#अंतिम संस्कार में 50 और शादी समारोह और श्राद्ध में 200 लोगों की अनुमति दी जाएगी।
Comments are closed.