City Post Live
NEWS 24x7

सीबीएसई रिजल्ट पटना जोन से रोहित राज और मैत्री शांडिल्य टॉपर

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पटना जोन से डीएवी खगौल के छात्र रोहित राज और डीपीएस धनबाद की छात्रा मैत्री शांडिल्य टॉपर बने हैं. दोनों ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किया है.

सिटीपोस्टलाइव: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा मंगलवार को जारी किये गए 10वीं की परीक्षा के नतीजे में राष्ट्रीय स्तर पर 86.70 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की है.लेकिन ख़ास बात – राष्ट्रीय स्तर से पटना जोन का बेहतर प्रदर्शन रहा है. पटना जोन के 87.81 छात्र सफल हुए हैं.पटना जोन से डीएवी खगौल के छात्र रोहित राज और डीपीएस धनबाद की छात्रा मैत्री शांडिल्य टॉपर बने हैं. दोनों ने 99.2 फीसदी अंक हासिल किया है. रोहित राज खगौल का छात्र है, जबकि मैत्री धनबाद की छात्रा है. दूसरे स्थान पर डीएवी दानापुर के शिवम राज व नॉट्रेडम एकेडमी मुंगेर की सौम्या शर्मा रहीं हैं. दोनों को 99 फीसदी अंक मिले हैं. 98.8 प्रतिशत अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर लोयोला हाई स्कूल के मानस चौधरी हैं. पटना जोन से टॉप 3 में पांच छाज्ञ-छात्राएं हैं जिनमे से तीन पटना के छात्र हैं.

इसबार पटना जों से यानी बिहार झारखण्ड से कुल 120657 छात्र और 62787 छात्र छात्राएं  इस बार 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. बिहार से कुल 129210 छात्र-छात्राएं 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे. गौरतलब है कि इस बार सीबीएसई ने रिजल्ट प्रतिशत में जारी किया है. अब तक सीजीपीए के आधार पर रिजल्ट जारी होता था.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.