City Post Live
NEWS 24x7

एक्सक्लूसिव इंटरव्यू : नोटा के खतरे से मैंने बीजेपी को बचाया, एनडीए हीं सही ठिकाना

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

एक्सक्लूसिव इंटरव्यूः नोटा के खतरे से मैंने बीजेपी को बचाया, एनडीए हीं सही ठिकाना’

सिटी पोस्ट लाइवः हाल के दिनों में चुनाव में राजनीतिक दलों के लिए एक नये खतरे ने जन्म लिया है। उस खतरे का नाम है नोटा। ईवीएम मशीन में नोटा का एक विकल्प होता है यानि अगर आप वोट देने गये और आपको कोई उम्मीदवार पसंद नहीं है तो आप नोटा का आॅप्शन चुनते हैं। पिछले कुछ चुनाव में यह बात सामने आयी है कि इस नोटा ने कुछ राजनीतिक दलों के लिए विलेन का काम किया है। कहा जाता है कि हाल हीं में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे महत्वूर्ण राज्य बीजेपी हार गयी तो इसके पीछे भी नोटा की भूमिका अहम रही है। नोटा इस बड़ी हार की वजह बनी है जाहिर नोटा बीजेपी के लिए सबसे बड़ा विलेन साबित हुई है। लोकसभा चुनाव में भी यह खतरा मंडरा रहा था लेकिन बीजेपी नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह ने अब दावा किया है कि उन्होंने इस खतरे को टाल दिया है।

सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए महाचंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि मैंने लोगों को समझाया कि अगर नोटा में वोट गया तो महागठबंधन को मदद मिलेगी। मैंने नोटा के खतरे से एनडीए को बचाया। उन्होंने कहा कि एनडीए या बीजेपी में कुछ लोग जरूर उपेक्षित महसूस कर रहे थे लेकिन मैंने समझाया, लोगों के बीच यह संदेश दिया कि एनडीए हीं हमारा असल ठिकाना हैं, भले लड़ाई-झगड़ा हो लेकिन हमें यहीं रहना है क्योंकि हमें यहीं मान-सम्मान मिलेगा।

आपको बता दें कि महाचंद्र प्रसाद सिंह बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के कद्दावर नेताओं मंे से एक रहे हैं लेकिन जब 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिला तो नाराज हो गये और पार्टी छोड़ दी। बाद में महाचंद्र प्रसाद सिंह ने बीजेपी ज्वाईन कर लिया।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.