City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी के संविधान बचाओ न्याय यात्रा पर JDU का तंज, BJP ने नाम बदलने की दी सलाह

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

तेजस्वी के संविधान बचाओ न्याय यात्रा पर JDU का तंज, BJP ने नाम बदलने की दी सलाह

सिटी पोस्ट लाइव : राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव एक बार फिर केंद्र सरकार और राज्य सरकार के खिलाफ बड़े प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं. बिहार के छपरा जिले से शुरू होने वाली ‘संविधान बचाओ न्याय यात्रा’ का आगाज कल 21 अक्टूबर से तेजस्वी करने जा रहे हैं. लेकिन उनकी यात्रा से पहले सत्ता पक्ष उनपर तंस कसने में जुट गई है. जहां जदयू के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने उन्हें अपने ऊपर और पिता पर लगे आरोपों की सफाई देने को कहा है, तो वही भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने तेजस्वी को अपनी यात्रा का नाम बदलने की सलाह दी है.

दरअसल बिहार के छपरा जिले से 21 अक्टूबर को राजद की संविधान बचाओ न्याय यात्रा शुरू हो रही है. ये यात्रा छपरा से शुरू होते हुए सीवान, गोपालगंज, बेतिया, अरवल, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, नवादा, जहानाबाद के बाद पटना में ख़त्म होगी. इसके लिए राजद ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. वही इस यात्रा के दौरान प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव सत्ता दल पर जमकर निशाना साधेंगे. केंद्र और राज्य सरकार के कानून व्यवस्था से लेकर उनकी नीतियों पर सवाल खड़े करने वाले हैं.

वही इस यात्रा से पहले बिहार की राजनीतिक में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया. जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि ट्यूटर बौउआ पहले ये बताएं कि आपके पिता लालू जी को न्यायपालिका ने चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया है.  ऐसे में आप उन्हें राष्ट्रीय अध्यक्ष और पार्टी से बर्खास्त कब करेंगे. साथ ही नीरज कुमार ने तेजस्वी को सलाह दी कि अपने पीए मणि यादव जो देहव्यापार का आरोपी है उसे साथ लेकर न जयें, वरना आपकी न्याय यात्रा अन्याय यात्रा बन जाएगी.

वहीं भाजपा प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि तेजस्वी यादव को न्याय यात्रा का नाम बदलकर प्रायश्चित यात्रा करना चाहिए, क्योंकि राजद के 15 सालों के शासन काल में जिस प्रकार से सरकारी खजाने की लूट की गई, तेजस्वी यादव ने जिस प्रकार से भ्रष्टाचार की हैं,  आज उनके पीछे सीबीआई और ईडी के साथ न जाने कितनी जांच एजेंसियां पीछे लगी हुई है. उसके लिए जनता से मांफी मांगे और प्रयश्चित करे. टाइगर ने कहा कि तेजस्वी irctc मामले में बेल पर हैं, कई घोटालों में उनके पिता के साथ उनका भी नाम शामिल हो  चूका है. ऐसे में पहले अपने कृत्यों के लिए जनता को सफाई दे और माफ़ी मांगे. इसलिए उन्हें ये न्याय यात्रा का नाम बदलकर प्रायश्चित यात्रा करना उचित होगा.

कुंदन कर्ण के साथ संजीव आर्या की रिपोर्ट

 

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.