चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को फिर लिखी चिट्ठी, क्षेत्र के लोगों की बिहार वापसी की मांग
सिटी पोस्ट लाइवः लोक जनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो एवं जमुई से सांसद चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को एक बार फिर पत्र लिखा है। अपने पत्र के जरिए उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से मांग की है कि जमुई लोकसभा क्षेत्र के जो लोग बाहर फंसे हुए हैं उनकी बिहार वापसी होनी चाहिए। चिराग पासवान ने अपने पत्र में लिखा है कि कई राज्यों में फंसे हैं उनकी परिस्थिति बद से बदतर होती जा रही है ऐसे हालात में हम सब को उनको वहीं व्यवस्था करनी चाहिए या ऐसा नहीं कर पाने मे सभी प्रवासियों को बिहार लाने के लिए पहल करनी चाहिए.
गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को ही एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई थी. जिसमें उन्होंने कहा कि प्रदेश के निवासी राज्य या उसके बाहर जहां भी फंसे हों वहीं पर मदद उनकी जायेगी तथा उनके भोजन एवं रहने की व्यवस्था सरकार करेगी.
यहां मुख्यमंत्री निवास पर कोरोना संक्रमण एवं लॉकडाउन से उत्पन्न स्थिति पर एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान कुमार ने कहा कि सरकार कोरोना संक्रमण के कारण लोगों के फंसे होने की स्थिति को आपदा मान रही है और ऐसे लोगों की मदद उसी तरह की जायेगी जैसी अन्य आपदा पीड़ितों की की जाती है.
Comments are closed.