City Post Live
NEWS 24x7

परिवारवाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सत्यानंद शर्मा ने तोड़ दी लोजपा, अलग गुट बनाने का एलान

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

परिवारवाद और भ्रष्टाचार का आरोप लगाकर सत्यानंद शर्मा ने तोड़ दी लोजपा, अलग गुट बनाने का एलान

सिटी पोस्ट लाइवः रामविलास पासवान को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यानंद शर्मा ने पार्टी को तोड़ दिया है। पटना में बकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सत्यानंद शर्मा ने यह एलान किया कि वे लोजपा का एक अलग गुट बनाने जा रहे हैं जिसमें उनके अलावा पार्टी के कई दूसरे नेता और प्रदेश स्तर के पदाधिकारीगण उनके साथ होंगे। सत्यानंद शर्मा ने किसी का नाम लिए बगैर पार्टी के शीर्ष नेताओं पर गंभीर आरोप लगाए। सत्यानंद शर्मा ने कहा कि लोजपा में लोकतांत्रिक प्रक्रिया पूरी तरह से खत्म हो गई है। पार्टी के बड़े नेताओं का काम पैसा इक्कठा करना हो गया है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के लोकसभा चुनाव के दौरान और आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी में पैसा लेकर बाहरी लोगों को बड़े पैमाने पर तरहजीह देने और उन्हें लाभ पहुंचाने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि वर्षों से जो नेता और कार्यकर्ता पार्टी का झंडा ढोते रहे और पार्टी को इस मुकाम तक पहुंचाया गया उनकी लगातार उपेक्षा की जा रही थी। पार्टी पूरी तरह से प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रुप में काम कर रही है। ऐसी स्थिति में लोजपा के साथ काम करना मुश्किल हो गया था।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.