सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले दल बदल के साथ साथ राजनीतिक दलों में टूटफोड़ भी होने लगी है.महागठबंधन में सीटों के बटवारे को लेकर घमाशान मचा हुआ है. RJD द्वारा ज्यादा भाव नहीं दिए जाने की वजह से RLSP में बड़ी टूट हो गई है. आरएलएसपी के कद्दावर नेता रहे और पार्टी के प्रधान महासचिव का जिम्मा संभाल रहे सत्यानंद दांगी ने भी साथ छोड़ दिया है. दांगी अब नई पार्टी बना रहे हैं. वे आज अपनी नई पार्टी का ऐलान करेंगे.
आज दोपहर 2:00 बजे उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया है. उसी में नई पार्टी का ऐलान करेंगे. सत्यानंद दांगी ने बताया है कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी मैदान में उतरेगी. कई विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रत्याशी उतारेगी. गौरतलब है कि उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी से एक-एक कर अधिकांश समर्पित नेता अलग हो गए हैं.RJD के नेता भी कुशवाहा की पार्टी के कुशवाहा नेताओं के संपर्क में हैं.तेजस्वी यादव की योजना कुशवाहा के साथ डील करने की बजाय अपनी पार्टी के टिकेट पर कुशवाहा समाज के लोगों को चुनाव लड़ाना चाहते हैं.
Comments are closed.