सपना चौधरी ने कहा- मैंने किस पार्टी को ज्वाइन नहीं किया, कांग्रेस ने दिखाए सुबूत
सिटी पोस्ट लाइव : मशहूर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का जहां रविवार को खंडन किया, वहीं पार्टी ने उसकी सदस्यता फार्म जारी करके सच्चाई उजागर कर दी. कांग्रेस ने सपना चौधरी के दावे को गलत बताते हुए उनका पार्टी मेंबरशिप फॉर्म जारी किया है. रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपना चौधरी ने कहा था कि वे किसी भी पॉलिटिकल पार्टी के लिए प्रचार करने वाली नहीं हैं. वे सभी पार्टियों के लोगों से मिलती हैं. उन्होने फिलहाल कोई पार्टी ज्वाइन नहीं की है. जिस दिन वे ऐसा करेंगी, इसकी घोषणा करेंगी. सपना ने आगे कहा कि उनका पॉलिटिक्स से कोई लेना देना नहीं है. वे कलाकार हैं और कलाकार ही रहेंगी. उन्होंने कहा कि जो फोटो प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ है वो पुरानी है.
Narendra Rathi (in pic 1 from yesterday with Sapna Chaudhary), UP Congress Secretary: Sapna Chaudhary came and filled the membership form herself, her signature is on it. Her sister also joined the party yesterday, we have both of their forms. pic.twitter.com/tKIh0eWLxU
— ANI (@ANI) March 24, 2019
इसके बाद कांग्रेस ने किरकिरी से बचने के लिए सपना चौधरी के हस्ताक्षर वाला सदस्यता फॉर्म जारी कर दिया. पार्टी ने दावा किया कि एक दिन पहले न सिर्फ सपना चौधरी, बल्कि उनकी बहन ने भी कांग्रेस की सदस्यता ली थी. इतना ही नहीं, प्रदेश कांग्रेस सचिव नरेंद्र राठी ने सपना के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि उन्होंने फॉर्म भरकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सपना चौधरी तस्वीर में कागज पर कुछ लिखती हुईं दिख रही हैं. राठी ने सपना के उस सदस्यता फॉर्म को भी दिखाया, जिस पर उनकी तस्वीर और हस्ताक्षर हैं. फॉर्म के अनुसार सपना चौधरी ने पांच रुपए का सदस्यता शुल्क भरकर कल ही सदस्यता हासिल की थी.
Comments are closed.