बड़ा एक्शन लेने जा रहे हैं संजय जायसवाल, गिरफ्तारी के खिलाफ लाएंगे विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण से सांसद डाॅ संजय जायसवाल की गिरफ्तारी आदेश मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। संजय जायसवाल इसे लेकर बेहद गुस्से में हैं, उन्होंने पहले मोतीहारी के एएसपी शैशव यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और अब वे लोकसभा में इसे लेकर विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक बिहार बीजेपी के चीफ और बेतिया के सांसद संजय जायसवाल ने विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव लाने की तैयारी शुरू कर दी है और बहुत जल्द लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को चिट्टी लिखी है.
इस नोटिस में संजय जायसवाल ने लिखा है कि मेरे खिलाफ एक सोची समझी रणनीति के आधार पर तथा प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत को पूर्ण रुप से धता बताकर मेरे से बिना पूछताछ किए हुए नितांत पूर्वाग्रह के कारण गलत कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि बिहार बीजेपी के चीफ संजय जायसवाल ने गिरफ्तारी वाली खबर को चरित्र हनन और प्रतिष्ठा धूमिल करने की साजिश करार दिया है.
बिहार बीजेपी के चीफ संजय जायसवाल ने अपने फेसबुक पेज के जरिए भी मोतिहारी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा किया है. संजय जायसवाल ने खुद को पीड़ित बताया है कि पीड़ित पक्ष को ही मोतिहारी के एक पुलिस के अधिकारी ने बिना पूछताछ के ही दोषी करार दिया जो कि पूरी तरह से गलत है.
Comments are closed.