City Post Live
NEWS 24x7

सैनिटाइजिंग टनल खतरनाक, नगर विकास और आवास विभाग ने लगाया रोक

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सैनिटाइजिंग टनल खतरनाक, नगर विकास और आवास विभाग ने लगाया रोक

सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वायरस से बचाव के कई अस्पतालों में सैनिटाइजिंग टनल का निर्माण किया गया था और कई टनल बनाने की प्रक्रिया चल रही थी. जिस पर अब नगर विकास और आवास विभाग ने रोक लगा दी है. दरअसल बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यकारी निदेशक मनोज कुमार ने सैनिटाइजिंग टनल को खतरनाक बताया था. जिसके बाद इस पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को नगर विकास और आवास विभाग ने इसपर निर्देश जारी किए हैं. इसमें तुरंत ऐसे टनल के प्रयोग को रोकने को कहा गया है.

बता दें विभाग ने निकायों को इस टनल को स्थापित नहीं करने का निर्देश दिया है. वहीं, सैनिटाइजेशन का काम पहले की तरह जारी रहेगा. ऐसे टनल न सिर्फ राजधानी में बनाया गया था बल्कि बेगूसराय और अन्य जिलों में भी बनाया गया था. वहीं राजधानी पटना के राजेंद्र नगर इलाके की सब्जी मंडी में भी इसे लगाया गया था. जबकि प्रमुख हॉस्पिटल पीएमसीएच, एनएमसीएच और आईडीआईएमएस में इसको लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई. इसके अलावा प्रदेश के सभी शहरी निकाय भी यह काम शुरू कर दिया गया था. 

बताया जा रहा है कि इस टनल में स्प्रे के लिए जिन केमिकल का इस्तेमाल हो रहा है, वो शरीर के लिए खतरनाक है. इसमें प्रयोग होने वाला सोडियम हाइपोक्लोराइट और अन्य केमिकल मानव शरीर के कई अंगों के लिए खतरनाक हो सकते हैं. वहीं ऐसे टनल को डब्ल्यूएचओ ने संक्रमण रोकने में किसी भी तरह से प्रभावी नहीं माना है. माना जा रहा है कि ये काफी नुकसानदायक हो सकता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.