City Post Live
NEWS 24x7

पूर्व मेयर हत्याकांड : बीजेपी छोड़ तीन दिन बाद कांग्रेस में शामिल होनेवाले थे समीर सिंह

हत्याकांड से नाराज समीर के समर्थक उतरे सड़क पर, जारी है प्रदर्शन और हंगामा , पुलिस है अलर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

पूर्व मेयर हत्याकांड : बीजेपी छोड़ तीन दिन बाद कांग्रेस में शामिल होनेवाले थे समीर सिंह

सिटी पोस्ट लाइव :मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार सिंह की हत्या को लेकर मुजफ्फरपुर में लोग सड़क पर उतर गए हैं.इस हत्याकांड से नाराज लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. लोगों ने सड़क जैम कर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है.प्रदर्शन हिंसक रूप धारण न कर ले पुलिस के जवान भारे संख्या में तैनात कर दिए गए हैं.गौरतलब है कि बिहार के मुजफ्फरपुर में रविवार की शाम सूतआउट में मारे गए  पूर्व मेयर समीर कुमार बीजेपी के एक जानेमाने स्थानीय नेता थे. सामाजिक क्षेत्र में भी उनकी एक अलग पहचान थी. पांच साल तक मुजफ्फरपुर के मेयर रहे समीर ने अपनी राजनीति की शुरूआत यूथ कांग्रेस से की थी लेकिन जल्द ही उन्होंने कांग्रेस पार्टी को छोड़ दिया और बीजेपी में शामिल हो गये.

साल 1998 से 2001 तक उन्होंने भारतीय जनता युवा मोर्चा के मुजफ्फरपुर जिले के अध्यक्ष के रूप में काम किया. इसका फायदा उन्हें वहां की स्थानी राजनीति में मिला और वो मेयर बन गये. समीर पहली बार 2002 में शहर के मेयर बने और पूरे पांच साल तक यानी 2007 तक इस पद पर बने रहे. इस दौरान समीर ने 2005 के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत भी आजमाई लेकिन जीत नहीं सके. 2009 में समीर ने बहुजन समाज पार्टी का रूख किया और बसपा के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ा. हाल के दिनों में वो बीजेपी से नाराज चल रहे थे. हाल ही में उन्होंने बीजेपी को छोड़ कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया था. तीन दिन बाद ही कांग्रेस की सदस्यता लेने वाले थे.समीर राजनीति के साथ-साथ व्यवसाय और अन्य सामाजिक कार्यों से भी जुड़े थे. शहर में उनकी पहचान नेता के अलावा व्यवसायी के रूप में भी थी.

समीर की रविवार देर शाम मुजफ्फरपुर में उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वो अपनी गाड़ी से लौट रहे थे. हथियारबंद अपराधियों ने समीर और उनके ड्राइवर को एके-47 रायफल की गोलियों से छलनी कर दिया था.इस हत्या को लेकर लोग दहशत में हैं. उनके समर्थक आक्रोशित हैं. इस बीच मुजफ्फरपुर एसएसपी हरप्रीत कौर ने हत्या के बारे में अहम् सुराग मिल जाने का दावा किया है. पुलिस ने एक व्यापारी को हिरासत में लिया है. तीन संदिग्ध भी पकडे गए हैं.उनसे पूछताछ चल रही है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.