City Post Live
NEWS 24x7

एमडीएच मसाले के स्वामी चुन्नी लाल के निधन की खबर निकली अफवाह

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

एमडीएच मसाले के स्वामी चुन्नी लाल नहीं रहे, खबर निकली अफवाह

सिटी पोस्ट लाइव : टीवी पर आपने एमडीएच मसाले का विज्ञापन जरूर देखा होगा और इस विज्ञापिन में मसालों की दुनिया के बादशाह कहे जाने वाले बुजु्र्ग महाशय धर्मपाल गुलाटी भी जरूर देखे होंगे. मसाला किंग आज धर्मपाल गुलाटी 99 साल की उम्र में दुनिया छोड़ कर चले गए हैं. ये खबर जैसे ही शनिवार रात मीडिया में सामने आई, कि इसे लोगों ने तुरंत  अपने अख़बारों से लेकर टीवी और वेब पोर्टल पर चलाना शुरू कर दिया. लेकिन रविवार को यह खबर अफवाह निकली. ये फर्जी खबर वायरल होने के बाद उनके परिवार की ओर से एक वीडियो जारी करते हुए धर्मपाल गुलाटी ने खुद बताया है कि वे एकदम स्वस्थ हैं.

दुनियाभर में अपने मसालों के जायकों के लिए पहचान रखने वाले धर्मपाल गुलाटी की जिंदगी भी काफी उतार-चढाव भरी रही है.  देश बंटवारे के बाद उनका परिवार दिल्ली आ गया. उन्होंने मसाले का काम शुरू किया. आज एमडीएच मसाला देश ही नहीं, बल्कि दुनिया में मसालों के लिए जाना जाता है. भारत-पाकिस्तान के बंटवारे के बाद दिल्ली में उन्होंने किराया लेकर तांगा चलाने का काम किया और धीरे-धीरे मसालों के कारोबार में आ गये.

1959 में महाशय धर्मपाल ने दिल्ली के कीर्ति नगर में मसाला पीसने की फैक्ट्री लगाई और फिर कारवां चलता चला गया- आज एमडीएच की देशभर में 15 फैक्ट्री हैं.  एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2017 में धर्मपाल गुलाटी सबसे ज्यादा बिकने वाले एफएमसीजी प्रोडक्ट के सीइओ बने. सबसे खास बात यह है कि, घर-घर पहचान बनाने वाले और इस मुकाम तक पहुंचने वाले धर्मपाल गुलाटी ने मात्र पांचवी कक्षा तक पढ़ाई की. इसके बाद उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और अपने पिता के साथ दुकान पर बैठने लगे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.