City Post Live
NEWS 24x7

“अफवाह मास्टर,व्यापर करने पर आपके बाप-दादाओं के ही नाम लिखा है क्या?-तेजस्वी यादव

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव :”अफवाह मास्टर,व्यापर करने पर आपके बाप-दादाओं के ही नाम लिखा है क्या?-तेजस्वी यादव. बिहार में जदयू और राजद खेमे के बीच घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है. राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी आज-कल लगातार एक दुसरे पर हमला करते दिख रहें हैं. सुशील मोदी के आरोपों का जवाब देते हुए तेजस्वी ने कहा कि – “अफ़वाह मास्टर,क्यों व्यापार करना आपके बाप-दादाओं के ही नाम लिखा है क्या?जैसे आपके डकैत बिरादर भाई नीरव मोदी, ललित मोदी, मुकेश मोदी देश का लाखों करोड़ हड़प विदेश भाग गए. आपका सगा भाई भी भागेगा.

 

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों ने सुशील मोदी लगातार तेजस्वी पर निशाना साध रहें हैं. कभी मॉल के घोटाले को लेकर तो कभी मिट्टी घोटाले को लेकर मोदी आये दिन तेजस्वी पर घोटाले में लिप्त होने का आरोप लगते रहते हैं. जिसके जवाब में तेजस्वी भी ट्विटर के जरिये मोदी को मुंहतोड़ जवाब देते हैं. तेजस्वी ने सुशील मोदी को नीतीश कुमार का प्रवक्ता बताते हुए कहा कि- “नीतीश जी के प्रवक्ता के रूप में सही काम नहीं कर रहे हैकुछ और ढूँढिए”.

 

वहीँ तेजस्वी ने  सृजन घोटाले का खुलासा करते हुए कहा कि उनके पास मोदी के सभी रिश्तेदारों के खिलाफ सबूत हैं. उन्होंने ट्विटर पर दस्तावेज़ शेयर करते हुए कहा कि – “किस तरह सरकार के नाक के नीचे सुशील मोदी ने अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर 2500 करोड़ रुपये का सृजन घोटाला किया और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगने दी.”इतना ही नहीं तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगते हुए कहा कि – ” मेरे पास सुबूत हैं जिससे में साबित कर सकता हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसकी पूरी जानकारी थी, लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं ली, इसकी लूट मची रही और वो आंखें बंद किए रहे. उनकी पार्टी के नेता इसमें डायरेक्ट जुड़े हुए थे और फंडिंग होती रही थी. तेजस्वी ने मीडिया से कहा कि राज्य में सृजन घोटाले में भ्रष्टाचार और लूट में पारदर्शिता और उसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री की संलिप्तता है कि नहीं इसकी पूरी अच्छी तरह जांच होनी चाहिए ताकि उसकी रिपोर्ट सबको पता चले.

यह भी पढ़ें – छपरा में बेख़ौफ़ अपराधियों का तांडव, टेंट व्यापारी की गोली मार हत्या

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.