सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में ब्राह्मणों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के आपत्तिजनक बयान का विरोध बढ़ता जा रहा है। शहर के काली मंदिर में ब्राह्मणों ने काली माता की पूजा अर्चना कर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की गई। ब्राह्मणों ने कहा कि जिस तरीके से जीतन राम मांझी ने ब्राह्मणों को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया वह कहीं से भी बर्दाश्त के लायक नहीं है, ब्राह्मण हमेशा हर धर्म को साथ में लेकर चली है.
छठ महापर्व में जहां डोम राजा से सुप की खरीदारी की जाती है, वहीं अन्य पूजा में माली समुदाय से फूल लिया जाता है. हिंदुओं के हर जाति के लोगों का साथ लेकर पूजा अर्चना किया जाता है ऐसे में जीतन राम मांझी के द्वारा दिया गया बयान कहीं से भी सही नहीं है वह शर्मनाक है। ब्राह्मणों के द्वारा काली मंदिर में पहले पूजा अर्चना की गई और फिर जीतन राम मांझी के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए।
बता दें जीतनराम मांझी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें पंडितों को लेकर जिस शब्द का इस्तेमाल किया वो बहुत शर्मनाक था. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद मांझी ने खुद सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि ब्राह्मणों को नहीं अपने समाज के कुछ लोगों के लिए किया था. लेकिन बात जब मुंह से बात निकलती है तो दूर तक जाती है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट