बिहार में बेख़ौफ़ हुए अपराधी, दरभंगा में शाही कंस्ट्रक्शन के मालिक की गोली मारकर हत्या
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में राजनीतिक हत्याओं के दौर में जिंदगी पनाह मांग रही है. आम और खास सबको अपराधी निशाना बन रहे हैं. दो दिन पहले बिहार के बड़े व्यापारी गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की अपराधियों ने वैशाली में गोली मारकर हत्या कर दी थी. वे बीजेपी के नेता भी थे. इस वारदात के बाद से जहां व्यवसायी वर्ग के बीच भय का माहौल है तो वहीं उनके मन में पुलिस प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भी है. वहीँ एक बार फिर दरभंगा में अपराधियों ने शाही कंस्ट्रक्शन के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी है.
बेकाबू अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर एस के शाही कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक को भून डाला है .एक के बाद बिहार में व्यापारियों से हो रही इन हत्याओं से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं. शाही कंस्ट्रक्शन कंपनी के मारे गए मालिक का नाम कुशेस प्रसाद शाही है . इनकी कंपनियां कई जगहों पर सड़क निर्माण के काम में लगी थी . हत्या की वजह रंगदारी बताया जा रहा है. हत्या घर से आफिस जाने के रास्ते में की गई है. हत्या के बाद अपराधी आसानी से भाग निकले हैं. बता दें गया में भी आज सुबह स्थानीय व्यवसायी पिंटू सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पिंटू सिंह की हत्या अपहरण करने के बाद की गई है. गया में आमस के सिमरा मोड़ के पास उनका शव मिला. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, लेकिन वायापारियों में इसको लेकर आक्रोश है.
आपको बता दें कि बीते 20 दिसंबर में पटना के बड़े व्यापारी गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद से लगातार गया और दरभंगा में व्यापारियों को निशाना बनाए जाने के बाद से राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए जा रहे हैं. वहीँ कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने कहा है कि -“राज्य में व्यापारियों की हत्या फिरौती के लिए की जा रही है. प्रदेश में शासन व्यवस्था नाम की चीज नहीं रह गई है और नीतीश कुमार अपराध पर काबू पाने में सफल नहीं हो पा रहे हैं.”
यह भी पढ़ें – तेजस्वी का नीतीश कुमार पर तंज,कहा-“CM ने थानों की बोली लगा दी है”
Comments are closed.