City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी का साइकिल मार्च : नई साइकिल के लिए चक्कर लगा रहे आरजेडी कार्यकर्ता

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

तेजस्वी का साइकिल मार्च : नई साइकिल के लिए चक्कर लगा रहे आरजेडी कार्यकर्ता

सिटी पोस्ट लाइव( सोमनाथ ) : कल से शुरू होनेवाली आरजेडी की साइकिल मार्च को लेकर पार्टी द्वारा हजारों साइकिल की खरीददारी होने की खबर के बाद आरजेडी के कार्यकर्ता साइकिल लेने के लिए आरजेडी दफ्तर से लेकर तेजस्वी यादव के घर का चक्कर लगाने लगे हैं. कार्यकर्त्ता साइकिल के लिए भटक रहे हैं लेकिन उन्हें साइकिल नहीं मिल रही है. वो दफ्तर से लेकर घर तक साइकिल की खोज में पहुँच रहे हैं. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि उन्हें पता नहीं चल पा रहा है कि उन्हें साइकिल कौन देगा. सैकड़ों कार्यकर्त्ता आरजेडी अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे और आरजेडी नेता आलोक मेहता के घर भी पहुँच गए हैं.

खबर है कि कल से शुरू होनेवाली साइकिल यात्रा के लिए हजारों साइकिल की खरीददारी पार्टी ने की है.लेकिन ये साइकिल कहाँ हैं, किसी को पता नहीं. तेजप्रताप यादव का कहना है कि कार्यकर्त्ता खुद अपनी साइकिल लेकर आयेगें. उन्होंने कहा कि उनके समर्थक साइकिल से ही चलते हैं. सबके पास साइकिल है.साइकिल बांटे जाने की खबर गलत है .साइकिल यात्रा का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. शनिवार को गया के महाबोधी मंदिर में पूजा करने के बाद तेजस्वी और तेजप्रताप यादव गया के गांधी मैदान से साइकिल यात्रा की शुरुवात करेगें.

साइकिल तो सबके पास है लेकिन जब साइकिल खरीदी गई है तो सब इसके दावेदार हो गए हैं. पार्टी सूत्रों के अनुसार ये साइकिल बड़े नेताओं के लिए खरीदी गई हैं जो गाड़ियों से गया पहुंचेगें और वहां से साइकिल पर सवार होकर तेजस्वी यादव के साथ मार्च करेगें. सूत्रों के अनुसार 2000 साइकिलों के अलावा पार्टी के हजारों स्थानीय नेता व समर्थक भी अपनी-अपनी साइकिलें लेकर आएंगे. गया में महाबोधी मंदिर में पूजापाठ कर तेजस्वी गया के गांधी मैदान से यात्रा की शुरुवात करेगें . गया से यात्रा निकल कर जहानाबाद पहुचेगें . जहानाबाद में ही तेजस्वी यादव व तेजप्रताप यादव समेत साइकिल यात्रा में शामिल नेता रात्रि विश्राम करेंगे.

रविवार की सुबह जहानाबाद के गांधी मैदान में तेजस्वी यादव जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद साइकिल यात्रा फिर शुरू होगी. पूरा काफिला शाम तक मसौढ़ी पहुंचेगा. रविवार की रात में वे मसौढ़ी में ठहरेंगे. मसौढ़ी में सुबह सभा करने के बाद तेजस्वी फिर पटना के लिए रवाना होंगे. वे रामचक बैरिया होते हुए पटना पहुंचेंगे. यहां रामलखन सिंह यादव कॉलेज में सभा होगी. सभा के बाद वे अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ साइकिल से ही राजभवन पहुंचेंगे और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.