सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग ने भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है। पटना मौसम विज्ञान विभाग की ओर से जारी अलर्ट में बिहार के 12 जिलों में कुछ घंटों के लिए बारिश और वज्रपात की संभावना जतायी गयी है।
#weather_warning_Bihar pic.twitter.com/8QPedBevjK
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) September 27, 2021
पटना के मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से जो अलर्ट जारी किया है उसमें राजधानी पटना समेत गोपालगंज, सारण, समस्तीपुर, वैशाली, भोजपुर, बक्सर, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, बेगूसराय और लखीसराय जिले शामिल हैं। जहां संभावना जतायी गयी है कि बारिश के साथ वज्रपात होगी। लोगों को संभल कर घर में रहने की हिदायत भी दी गयी है।
#WEATHER_WARNING #BIHAR DAY1-DAY5 pic.twitter.com/LMVHNsaOuc
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) September 27, 2021
वहीं पटना मौसम विज्ञान केन्द्र की तरफ से आंकड़ें जारी कर ये भी बताया गया है कि अगले पांच दिनों तक किन-किन जिलों में कितनी बारिश होगी। उपर की तस्वीरों से आप इसे समझ सकते हैं। वहीं विभाग के द्वारा आंकड़ें जारी कर ये भी बताया गय़ा है कि अगले आने वाले दिनों में कहां-कहां कितनी बारिश हो सकती है। नीचे दिए गये तस्वीरों से आप इसे समझ सकते हैं।
#WEATHER_FORECAST #BIHAR DAY1-DAY5 pic.twitter.com/4smL39RMCJ
— METEOROLOGICAL CENTRE PATNA (@imd_patna) September 27, 2021
आपको बता दें कि गुलाब तूफान का बड़ा असर मानसून पर पड़ा है। 30 सितंबर तक खत्म होने वाला मानसून इस बार बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती हवाओं की वजह से अक्टूबर तक जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी बिहार के विभिन्न हिस्सों में पहुंच रही है। इस कारण मानसून के 7 अक्टूबर तक बढ़ने की संभावना है।
Comments are closed.