रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने किया,पार्टी की हार के कारणों पर विचार -विमर्श
सिटी पोस्ट लाइव- बिहार में लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद महागठबंन के अन्दर घमासान मचा है. सभी पार्टियां हार के विश्लेषण करने में जुटी हैं. इसी क्रम में रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने भी शनिवार को पार्टी के हार के कारणों का विश्लेष्ण किया. यह बैठक पटना स्थित पार्टी कार्यालय में हुआ. इस बैठक में रालोसपा के पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पार्टी नए सिरे से 2020 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा की अगुवाई वाली पार्टी ने एनडीए छोड़ महागठबंधन के साथ बंधन जोड़ लिया था. आरएलएसपी ने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा था जिसमें से दो सीटों पर खुद उपेंद्र कुशवाहा ने चुनाव लड़ा था लेकिन मोदी लहर और राष्ट्रवाद की आंधी में महागठबंधन ताश के पत्ते की तरह बिखर गया. यहां तक कि आरएलएसपी का खाता नहीं खुला. बिहार की 40 में से 39 सीटों पर एनडीए का कब्जा हुआ है और एक मात्र सीट कांग्रेस के खाते में गई.
बता दें कि बिहार के 40 लोकसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने महागठबंधन का हिस्सा रहते हुए दो सीटों पर खुद चुनाव लड़ा था. लेकिन उपेद्र कुशवाहा दोनों जगहों से चुनाव हार गएँ. उन्हें काराकाट सीट पर
महाबली सिंह ने 84542 वोटों से हराया तो वहीं, उजियारपुर से बीजेपी उम्मीदवार नित्यानंद राय ने कुशवाहा को 277278 वोटों के अंतर से हराया.
जे.पी.चंद्रा की रिपोर्ट
Comments are closed.