रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी ने लोकसभा चुनाव लड़ने से किया इंकार
सिटी पोस्ट लाइव- रालोसपा नेता उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी के सीटों का फैसला भले ही अभी नहीं हुआ हो लेकिन रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता ने महिला दिवस के दिन 8 मार्च को कहा कि वे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगी. मिसेज कुशवाहा ने साफ-साफ कहा कि उनका ऐसा, कोई प्लान भी नहीं था. हां, राजनीति में महिलाओं की हिस्सेदारी बढ़े, इसकी पैरोकारी वह जरुर करती हैं. महिलाओं को 33 फीसदी नहीं 50 फीसदी की हिस्सेदारी मिलनी चाहिए.
बता दें कि स्नेहलता कुशवाहा गया में महिला दिवस पर आयोजित एक समारोह में हिस्सा लेने को आई हुईं थीं. आयोजन के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में सवालों के जवाब दिए. मालूम हो कि स्नेहलता कुशवाहा के पति उपेंद्र कुशवाहा एनडीए छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए हैं . महागठबंधन में अभी सीटों के बंटवारे को लेकर खींचतान चल रही है. मीडिया से मिसेज कुशवाहा ने कहा कि वह चुनाव लड़ने के बजाय अपने पति की राजनीतिक जिंदगी में सहयोग करती रहेंगी . रालोसपा में बहुत सारी महिलाएं सक्रिय हैं. वह अपने पति उपेंद्र कुशवाहा से अपेक्षा रखतीं हैं कि महिलाओं को पर्याप्त हिस्सेदारी देंगे . हालांकि इस सवाल का उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया कि लोक सभा चुनाव में रालोसपा किसी महिला को टिकट देगी या नहीं.
आपको बता दें कि पिछले कुछ महीनें से काराकाट में उनकी बढ़ती राजनीतिक हलचल से यह कयास लगाया जा रहा था कि वें काराकाट या उजियारपुर से लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं. वे एकाएक राजनीतिक में इन दिनों अधिक सक्रिय हो गई हैं जिससे कई राजनीतिक कयास राजनीतिक पंडितों ने लगाना शुरू कर दिया है. स्नेहलता कुशवाहा के इस बयान से अब इस बात पर फिलहाल विराम लग गया है वें चुनाव लड़ेंगी. उन्होंने गया में कहा कि 33 प्रतिशत नहीं 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी महिलाओं को मिलनी चाहिए तभी बराबरी का सपना साकार होगा . आज महिलाएं आगे आ रही हैं और कोई ऐसा कठिन कार्य नहीं है, जो वह नहीं कर सकती हैं . सो, उन्हें पर्याप्त अवसर दिए जाने की आवश्यकता है.
Comments are closed.