RLSP कार्यकर्ताओं पर बरसी लाठियां, BJP ने कहा नहीं घुसना चाहिए था प्रतिबंधित क्षेत्र में
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को कथित रूप से नीच कहे जाने से नाराज कुशवाहा समाज के सदस्यों ने पटना के गांधी मैदान से राजभवन तक मार्च निकाला, जिसमें सीएम नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन की गई. इस दौरान डाकबंगला चौराहे पर कुशावाह समाज के सदस्यों और पुलिस कर्मियों के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर और किल फेंकना शुरू कर दिया. वही पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजीं, जिसमें कई कार्यकर्ता घायल हो गाए. कई लोगों के सिर भी फूट गए. रालोसपा नेताओं ने पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे रालोसपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वेवजह हमला बोल दिया है. उनका आरोप है कि सरकार लाठी डंडे के जोर पर राजनीतिक दलों को धरना प्रदर्शन से रोकने की कोशिश कर रही है.
वही इस प्रदर्शन पर बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि हर किसी को अपने तरीके से विरोध करने, मार्च निकलने और प्रदर्शन करने का हक़ है. लेकिन कभी कभी प्रदर्शनकारी कुछ ज्यादा ही उग्र हो जाते हैं. ऐसे में वो कई साड़ी गलतियाँ कर बैठते हैं. मजबूरन पुलिस को कड़े कदम उठाने ही पड़ते हैं. टाइगर ने कहा कि इस मामले में भी प्रदर्शनकारी उग्र हो गये और प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने का प्रयास किया. लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस द्वारा रोकने पर उग्र हो गये. ऐसे में उनपर बल प्रयोग किया गया होगा. उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों को समझना चाहिए कि ऐसे क्षेत्र में न घुसे जहां जाने पर रोक हो.
बता दें रालोसपा के कार्यकर्त्ता आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ सड़क पर उतर गए हैं. रालोसपाकार्यकर्ता अपने पार्टी दफ्तर से रेडिओ स्टेशन से होते हुए डाक बंगला चौराहा, जेपी गोलंबर से राजभवन मार्च किया. इस दौरान रालोसपा कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही राजभवन मार्च करने के दरमियान डाकबंगला चौराहे पर कुशवाहा समाज के नेताओं और पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की शुरू हो गई. देखते-देखते कार्यकर्ता उग्र हो गए. कार्यकर्ताओं ने पुलिस के ऊपर हमला बोल दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर और किल फेंकना शुरू कर दिया.फिर क्या था पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया. पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. इस लाठीचार्ज में दर्जनों कार्यकर्त्ता घायल हो गए.
संजीव आर्या की रिपोर्ट
Comments are closed.