सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) को लेकर महागठबंधन (Grand Alliance) में सीट बंटवारे को लेकर अभी भी संशय कायम है.छोटे सहयोगी दलों के नेताओं के साथ तेजस्वी यादव ने बातचीत करने की बजाय उन्हें अपने उम्मीदवारों की सूची प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को सौंप देने को कहा है.RJD के प्रदेश अध्यक्ष से दो चरणों की वार्ता के बाद रालोसपा ने अपनी दावेदारी वाली सीटों का नाम उन्हें सौंप दिया है. शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (RJD)के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को बंद लिफाफे में रालोसपा (RLSP) नेताओं ने अपनी सूची सौंप दी है. कई सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की भी चर्चा की गई है.
रालोसपा के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश यादव ने 2 दिनों पहले भी RJD के प्रदेश कार्यालय में जगदानन्द से मुलाकात की थी. और इसी दौरान RJD के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इनसे उम्मीदवारों की सूची मांगी गई थी, ताकि इस पर अंतिम सहमति बन सके. रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले दिनों रांची में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की थी और लगभग 45 सीटों पर अपनी दावेदारी जताई थी. लालू प्रसाद यादव ने उन्हें अपने मजबूत उम्मीदवारों वाले नामों की सूची भी सौपने को कहा था. इस दौरान इस बात पर भी सहमति बनी थी की उम्मीद उम्मीदवार वहीं बनेगा जो जीत सके.
शुक्रवार को रालोसपा नेताओ ने RJD को जो सूची सौंपी है उस में पिछले 23 सीटों के अलावा 25 और सीटों पर भी दावेदारी जताई गई है. सूत्रों की माने तो रालोसपा ने 45 से 48 सीटों पर अपनी दावेदारी पेश की है. हालांकि, RJD ने रालोसपा नेताओं को नसीहत भी दी है कि वह सीटों की दावेदारी को लेकर जिद न करें, राजद नेताओ ने कहा की उन्ही सीटों पर सीटों पर उनकी दावेदारी तय होगी जहां उम्मीदवार जीतने के काबिल होंगे. यानी क्षेत्र विधानसभा क्षेत्र के हिसाब से वे अपनी चॉइस पसंदगी राजद के सामने ना रखें.
Comments are closed.