नीतीश कुमार के खिलाफ कुशवाहा का मोर्चा, RLSP आज मनाएगी काला दिवस.
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुपचाप कोरोना से लड़ने में दिन रात जुटे हुए हैं और विपक्ष दिनरात उनकी बखिया उधेड़ने में.कोरोना काल में सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही कुछ ज्यादा सक्रीय है. कोरोना के रोकथाम और क्वॉरेंटाइन सेंटर के मसले को लेकर आज रालोसपा काला दिवास मनाएगी.रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर्स का हाल इतना बुरा है जहां सिर्फ खानापूर्ति हो रही है. इस बदहाली का सच उजागर करने वाले मीडिया के लोगों पर पाबंदी लगाकर राज्य सरकार ने विचित्र निर्णय लिया है.
बिहार सरकार ने क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर मीडिया के लोगों का प्रवेश वर्जित कर दिया है ऐसा निर्णय सीधा लोकतंत्र पर हमला है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है . उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा है कि मीडिया पर लगाए पाबंदी को लेर आज रालोसपा 10 से 12 बजे दोपहर तक राज्य व्यापी काला दिवस मनाएगा.गौरतलब है कि उपेन्द्र कुशवाहा लगातार नीतीश सरकार पर हमलावर हैं.पहले श्रमिकों को वापस लाने को लेकर और अब उनके साथ ख़राब सलूक किये जाने को लेकर हमलावर हैं.
Comments are closed.